menu-icon
India Daily

वेनेजुएला में निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद डेल्सी रोड्रिग्ज बनी अंतरिम राष्ट्रपति

वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने निकोलस मादुरो को अमेरिका द्वारा गिरफ्तार करने के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है. कोर्ट ने प्रशासनिक निरंतरता और राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
वेनेजुएला में निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद डेल्सी रोड्रिग्ज बनी अंतरिम राष्ट्रपति
Courtesy: @eleccionescolom

नई दिल्ली: वेनेजुएला में राजनीतिक संकट गहरा गया है. अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को देश की अंतरिम अध्यक्षता सौंप दी. कोर्ट ने कहा कि रोड्रिग्ज को राष्ट्रपति पद संभालने का निर्देश प्रशासनिक निरंतरता और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिया गया है. देश में अस्थिर स्थिति के बीच इस कदम को सुरक्षा और शासन की स्थिरता बनाए रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

वेनेजुएला की संविधानिक चैंबर ने डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह कदम प्रशासनिक निरंतरता और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी था. कोर्ट ने आगे कहा कि राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राज्य और सरकार के संचालन के लिए कानूनी ढांचा निर्धारित किया जाएगा.

डेल्सी रोड्रिग्ज का जिम्मा

अंतरिम अध्यक्ष बनने के साथ ही डेल्सी रोड्रिग्ज को सभी प्रशासनिक अधिकार प्राप्त हो गए हैं. उन्हें सरकार संचालन, रक्षा रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में फैसले लेने का अधिकार मिला है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रोड्रिग्ज की नियुक्ति अस्थायी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी.

निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि अमेरिकी बलों ने शनिवार तड़के किए गए हवाई हमले के दौरान राष्ट्रपति मादुरो को पकड़ लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार्रवाई मादुरो को निशाना बनाकर की गई थी. यह घटना वेनेजुएला के राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़े और चौंकाने वाले बदलावों में शामिल मानी जा रही है.

कराकस पर हमला और हताहत

हवाई हमले में कराकस के कई इलाकों में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई, जिनमें नागरिक और सैन्य कर्मी शामिल हैं. शहर के कुछ हिस्सों में बिजली गुल हो गई। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती आकलन के अनुसार हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है. स्थानीय अस्पतालों और राहत केंद्रों में आपातकालीन स्थिति बनी हुई है.