अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच जुबानी जंग अब खत्म होने की कगार पर आ गई है. दरअसल, सोमवार (9 जून) को एक अप्रत्याशित कदम में, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस सोशल मीडिया पोस्ट का समर्थन किया, जिसमें लॉस एंजिल्स में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ छापेमारी के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों की निंदा की गई थी. यह समर्थन तब आया है, जब हाल ही में दोनों के बीच अमेरिकी टैरिफ बिल को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी.
ट्रंप का गवर्नर और मेयर पर हमला
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम और लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने इन नेताओं पर प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़कने का आरोप लगाया. ट्रंप ने लिखा, “गवर्नर गेविन न्यूसम और ‘मेयर’ बास को लॉस एंजिल्स के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने बेहद खराब काम किया है, और अब इसमें लॉस एंजिल्स के दंगे भी शामिल हैं. ये प्रदर्शनकारी नहीं, बल्कि उपद्रवी और विद्रोही हैं.” मस्क ने इस पोस्ट को शेयर किया, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर कोई प्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं की.
— Elon Musk (@elonmusk) June 9, 2025
मस्क और ट्रंप के बीच क्यों हुआ तनाव!
हाल ही में मस्क और ट्रंप के बीच तनाव तब बढ़ा, जब मस्क ने एक अब हटाए गए एक्स पोस्ट में दावा किया कि ट्रंप का नाम जेफ्री एप्स्टीन फाइलों में है. मस्क ने लिखा, “अब समय है असली बड़ा धमाका करने का, डोनाल्ड ट्रंप एप्स्टीन फाइलों में हैं. यही कारण है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया. शुभ दिन, डीजेटी!” हालांकि, मस्क ने यह पोस्ट बाद में हटा लिया.
स्पेसएक्स का फैसला और बाद में लिया यू-टर्न
मस्क ने ट्रंप की सरकारी अनुबंधों को रद्द करने की धमकी के बाद स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान को रिटायर करने की घोषणा की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने इस फैसले को वापस लेते हुए कहा कि स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान को बंद नहीं करेगा.
विवाद का क्या हुआ प्रभाव
मस्क का ट्रंप के पोस्ट का समर्थन दोनों नेताओं के बीच संबंधों में एक नया मोड़ ला सकता है. बता दें कि, यह घटना लॉस एंजिल्स में चल रहे प्रदर्शनों और अमेरिकी आव्रजन नीतियों पर बहस को और तेज कर सकती है.