menu-icon
India Daily

'जरूर, मैं जेलेंस्की से मिलूंगा...,' पुतिन रूस-यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत के लिए तैयार, रुबियो ने दी जानकारी

विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने आगे जानकारी दी और कहा कि वे पुतिन और जेलेंस्की के बीच बैठक की दिशा में काम कर रहे हैं, और यदि यह सफल रहा तो ट्रंप के साथ भी त्रिपक्षीय बैठक होगी.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
Vladimir Putin With Volodymyr Zelenskyy
Courtesy: x

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने खुलासा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बताया कि वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने को तैयार हैं. विशेष रूप से तीन साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध के बाद रुबियो ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

 फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में रुबियो ने कहा, “लेकिन यह तथ्य कि पुतिन कह रहे हैं, हां, मैं जेलेंस्की से मिलूंगा - यह एक बड़ी बात है. मैं यह नहीं कह रहा कि वे उस कमरे से सबसे अच्छे दोस्त बनकर निकलेंगे. मैं यह भी नहीं कह रहा कि वे शांति समझौते के साथ निकलेंगे. लेकिन यह तथ्य कि लोग अब एक-दूसरे से बात कर रहे हैं, यह पिछले साढ़े तीन सालों में नहीं हो रहा था. यह एक ठप पड़ा युद्ध था, जिसमें मृत्यु और विनाश हो रहा था.

 त्रिपक्षीय बैठक की बन रही प्लानिंग   

मार्को रुबियो ने आगे बताया कि अमेरिका पुतिन और जेलेंस्की के बीच एक द्विपक्षीय मुलाकात की दिशा में काम कर रहा है. यदि यह मुलाकात सफल रही, तो ट्रंप के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक होगी. उन्होंने कहा, “जहां हम एक समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद करते हैं. हम अभी वहां नहीं पहुंचे हैं, लेकिन यही हमारा टारगेट है और आज इस पर चर्चा हुई कि उस बिंदु तक कैसे पहुंचा जाए. रुबियो ने यह भी जोर दिया कि दोनों पक्षों को समझौता करना होगा. उन्होंने कहा,''दोनों पक्षों को देना और लेना होगा.एक पक्ष का 100 प्रतिशत हासिल करना आत्मसमर्पण है.

 ट्रंप की कूटनीतिक पहल!  

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, “बैठकों के समापन के बाद, मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन व राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक मुलाकात की व्यवस्था शुरू की, जिसका स्थान तय किया जाएगा. इसके बाद हम एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल होंगे. ट्रम्प ने यह भी कहा कि उन्होंने यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की, जिसमें यूरोप मुख्य भूमिका निभाएगा और वाशिंगटन के साथ समन्वय करेगा.

यह बैठक मेरी अब तक की "सर्वश्रेष्ठ" बैठक- जेलेंस्की

हालांकि, ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि पुतिन यूक्रेन के लिए पश्चिमी सुरक्षा गारंटी पर सहमत हो गए हैं, जबकि रूसी नेता ने कीव के नाटो गठबंधन में शामिल होने के लंबे समय से चले आ रहे सपने को खारिज कर दिया था. जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में ट्रंप से आमने-सामने की मुलाकात भी की, जो फरवरी में उनके बीच हुए तीखे विवाद के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद के केंद्र में उनकी पहली मुलाकात थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह बैठक उनकी अब तक की "सर्वश्रेष्ठ" बैठक थी.