menu-icon
India Daily

संसद भवन के अंदर 30 साल के सांसद ने कर ली 'आत्महत्या', पुलिस और आपताकालीन सेना ने ली एंट्री

फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी स्थित संसद भवन में घटी इस घटना ने संसद और देश के राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ा दी है. फिलहाल, पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Parliament House in Finland
Courtesy: x

फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के संसद भवन में एक फिनिश सांसद की मौत की खबर ने देश को हिला कर रख दिया है. वहीं, मृतक की पहचान 30 वर्षीय सांसद ईमेली पेल्टोनेन के रूप में हुई है, जो 2023 में संसद के लिए चुने गए थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार, पेल्टोनेन ने आत्महत्या की, और पुलिस इस मामले को संदिग्ध नहीं मान रही है. हेलसिंकी पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और इसे मौत के कारणों की तहकीकात के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस ने साफ किया कि इस घटना में किसी आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं. 

अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, संसद भवन के सुरक्षा निदेशक आरो तोइवोनेन ने बताया, 'पुलिस इस स्थिति को संभाल रही है. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'स्थिति में बचाव प्राधिकरण, पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं. मैं इस चरण में इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता.  हेलसिंकी पुलिस सिचुएशन सेंटर ने बताया कि घटनास्थल पर एक बख्तरबंद वाहन भी मौजूद था, जो सामान्य गश्ती वाहन है और पास में होने के कारण वहां पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए घटनास्थल से रवाना हुईं.

सांसद सुसाइड केस पर क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी!

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने कई एम्बुलेंसों को सायरन बजाते हुए जाते हुए सुना. संसद भवन के पास काम करने वाले जुसी सेप्पला कथित तौर पर अपने कार्यालय के बाहर फोन पर बात कर रहे थे, तभी आपातकालीन वाहनों की आवाज़ सुनकर उनकी नींद खुली. उन्होंने कहा,' संसद भवन के पीछे एम्बुलेंस सीटी बजाती हुई आईं. फिर एक फायर बिग्रेड की गाड़ी, एक पुलिस कार और थोड़ी देर बाद एक बख्तरबंद पुलिस मर्सिडीज भी वहाँ आ गई."

जानिए फिनलैंड की संसद का क्या है शेड्यूल!

फ़िनलैंड की सबसे बड़ी पार्टी , कोएलिशन पार्टी के अध्यक्ष जुक्का कोपरा ने कहा कि यह खबर दुखद और गंभीर है. नेता ने बताया कि उन्हें पार्टी के मंत्रिस्तरीय समूह की ग्रीष्मकालीन बैठक के दौरान पत्रकारों से इस घटना के बारे में पता चला. कजानी में गठबंधन पार्टी के मंत्रिस्तरीय समूह की ग्रीष्मकालीन बैठक में संसदीय बुलेटिन से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह दुखद समाचार घोषित किया गया. फिनलैंड की संसद इस समय ग्रीष्मकालीन अवकाश पर है. शरदकालीन सत्र 2 सितंबर से शुरू होगा.