menu-icon
India Daily

'रूसियों के प्रति सम्मान के बिना...', जेलेंस्की-ट्रंप मीटिंग के बाद रूस ने फिर दिया भड़काऊ बयान!

रूस ने कहा कि यूक्रेन के साथ किसी भी स्थायी शांति समझौते में रूस की सुरक्षा संबंधी चिंताओं और यूक्रेन में रूसी भाषी लोगों के अधिकारों का ध्यान रखा जाना चाहिए. यह घोषणा जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई चर्चा के बाद की गई, जिसमें ट्रंप ने संकेत दिया कि वह अपनी बैठक के बाद पुतिन से परामर्श करेंगे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Trump Peace Talk
Courtesy: X

रूस ने मंगलवार (19 अगस्त) को साफ कर दिया कि यूक्रेन के साथ कोई भी दीर्घकालिक शांति समझौता रूस और यूक्रेन में रहने वाले रूसी भाषी लोगों के सुरक्षा हितों को ध्यान में रखे बिना संभव नहीं है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस के सरकारी टीवी चैनल रॉसिया 24 से बातचीत में कहा, “रूस के सुरक्षा हितों का सम्मान किए बिना और यूक्रेन में रहने वाले रूसियों व रूसी भाषी लोगों के अधिकारों का पूर्ण सम्मान किए बिना किसी दीर्घकालिक समझौते की बात नहीं हो सकती. यह बयान जेलेंस्की-ट्रंप मीटिंग के एक दिन बाद आया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का आश्वासन दिया था. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  सोमवार (18 अगस्त) को वाशिंगटन में हुई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की उच्च-स्तरीय मुलाकात ने रूस के आक्रामक रुख के बीच कीव के साथ अमेरिका के संबंधों में एक नए चरण की शुरुआत का संकेत दिया है. ट्रंप ने आश्वासन दिया कि अमेरिका यूक्रेन की “भविष्य की सुरक्षा” में सक्रिय भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा, “हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे, हम सभी के साथ काम करेंगे.” ट्रंप ने इस मुलाकात को कूटनीतिक प्रयास का हिस्सा बताया और यूरोपीय नेताओं के साथ अपनी आगामी चर्चाओं का भी जिक्र किया. 

लंबे समय के लिए की शांति की वकालत  

ट्रंप ने दो साल के अस्थायी समझौते को खारिज करते हुए लॉग टर्म शांति की आवश्यकता पर जोर दिया, जो उनके अनुसार “दोबारा गड़बड़” नहीं होगी. उन्होंने संकेत दिया कि यदि बातचीत सकारात्मक रही तो कीव, मॉस्को और वाशिंगटन के बीच त्रिपक्षीय बैठक संभव है.

ट्रंप ने कहा, “हम एक बैठक करने जा रहे हैं. अगर आज सब कुछ ठीक रहा तो हम त्रिपक्षीय बैठक करेंगे और मुझे लगता है कि इससे युद्ध को समाप्त करने का उचित मौका मिलेगा.” हालांकि, लावरोव ने चेतावनी दी कि रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपतियों के बीच किसी भी मुलाकात की तैयारी “बेहद सावधानीपूर्वक” होनी चाहिए. 

 यूरोपीय नेताओं की क्या रहेगी भूमिका!  

व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, नाटो महासचिव मार्क रट और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन जैसे यूरोपीय नेताओं की उपस्थिति ने इसे और महत्वपूर्ण बना दिया. स्टार्मर ने इसे यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा के लिए “ऐतिहासिक कदम” बताया, जबकि फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने कहा कि पिछले दो हफ्तों में पिछले साढ़े तीन सालों की तुलना में अधिक प्रगति हुई है.