menu-icon
India Daily

रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक, 355 ड्रोन और नौ क्रूज मिसाइल दागे

यूक्रेनी वायु सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला युद्ध के दौरान अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला है. हालांकि, यूक्रेन की वायु सेना ने सभी मिसाइलों को मार गिराया गया, जबकि 288 यूएवी और ड्रोन को 'निष्क्रिय' कर दिया गया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला
Courtesy: X@ZelenskyyUa

यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया कि रविवार (25 मई) की रात से सोमवार सुबह तक रूस ने यूक्रेन पर 355 ड्रोन और 9 मिसाइलें दागीं. यह युद्ध के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला है. यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, “यह हमला युद्ध के दौरान अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला है.” यूक्रेन की रक्षा प्रणाली ने सभी 9 मिसाइलों को मार गिराया, जबकि 288 ड्रोन और यूएवी को निष्क्रिय कर दिया गया. इस हमले ने यूक्रेन की रक्षा क्षमता को और मजबूत साबित किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले, शनिवार रात से रविवार सुबह तक रूस ने 298 ड्रोन और 69 मिसाइलें दागी थीं. रूस की ओर से लगातार हो रही बमबारी ने क्षेत्र में तनाव को बढ़ा दिया है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, “हमारे वायु रक्षा बल और बचाव दल पूरी रात काम कर रहे थे. रूसी सेना ने पूर्ण पैमाने पर युद्ध की शुरुआत के बाद से हमारे शहरों और समुदायों के खिलाफ सबसे बड़ी संख्या में ड्रोन लॉन्च किए - 355 हमलावर यूएवी, जिनमें से ज़्यादातर ‘शाहेड’ थे. 9 क्रूज मिसाइलें भी थीं.” इस हमले में लोग घायल हुए और नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा. हमले का दायरा चेर्निहाइव से खमेलनित्स्की और खार्किव से ओडेसा तक फैला था.

ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के इस आक्रामक रुख पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को “सनकी” करार देते हुए कहा, “वो रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं.” ट्रंप ने आगे कहा, “केवल पूर्ण दंड की भावना ही रूस को इस तरह के हमले करने और उनके पैमाने को बढ़ाने की अनुमति दे सकती है. इसके लिए कोई वास्तविक सैन्य तर्क नहीं है, लेकिन महत्वपूर्ण राजनीतिक अर्थ है. ऐसा करके, पुतिन दिखाते हैं कि वह दुनिया से कितना घृणा करते हैं वह दुनिया जो वास्तविक दबाव की तुलना में उनके साथ ‘संवाद’ पर अधिक प्रयास करती है.” उन्होंने जोर देकर कहा, “किसी भी अपराधी की तरह, रूस को केवल बल द्वारा ही रोका जा सकता है.”

वैश्विक कार्रवाई की मांग

ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की. उन्होंने कहा, “रूसी हमलों में बढ़ोत्तरी का जवाब प्रतिबंधों में वृद्धि के साथ दिया जाना चाहिए. कूटनीति के प्रति रूस की उपेक्षा और युद्ध विराम पर विचार करने से इनकार का जवाब रूसी वित्त पर रोक और उसके तेल व्यापार को रोककर दिया जाना चाहिए.” यूक्रेन की रक्षा और क्षेत्रीय शांति के लिए वैश्विक एकजुटता की जरूरत पर जोर देते हुए, ट्रंप ने उन सभी का आभार व्यक्त किया जो इस मजबूत एजेंडे का समर्थन कर रहे हैं.