menu-icon
India Daily

Pakistan: सामने आई पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों की तारीख, चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान

Pakistan Election: पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा अपडेट दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Pakistan: सामने आई पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों की तारीख, चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान

Pakistan Election: पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा अपडेट दिया है. इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने गुरुवार को घोषणा करते हुए जानकारी दी कि 2024 जनवरी के अंतिम सप्ताह में पाकिस्तान में आम चुनाव होंगे.

परिसीमन को लेकर जारी होगी सूची

पाकिस्तान चुनाव आयोग कि ओर से बताया गया कि निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन को लेकर की गई समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि परिसीमन के लिए प्रारंभिक सूची 27 सितंबर, 2023 को प्रकाशित की जाएगी.

परिसीमन को लेकर चुनाव आयोग लोगों की आपत्तियों और सुझावों को सुनेगा. इसके बाद 30 नवंबर को अंतिम सूची को जारी किया जाएगा.

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बताया कि 54 दिनों का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद  अगले साल (2024) जनवरी के अंतिम सप्ताह में आम चुनाव होंगे.

आचार संहिता को लेकर होगी चर्चा

आपको बता दें कि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सभी दलों को आम चुनाव के लिए आचार संहिता पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. अगले महीन में चर्चा के लिए तारीख निर्धारित है.

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव का मसौदा जारी करने से पहले राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सुनना और उनके साथ विचार-विमर्श करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- भारत ने कनाडा को सौंपी आतंकियों की लिस्ट, आजद घूम रहे 13 खालिस्तानी, प्रत्यर्पण का बनाया दबाव