Khan Quest 2025: मंगोलिया की राजधानी उलानबाटर में 14 जून 2025 से बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘खान क्वेस्ट 2025’ की शुरुआत हो गई है. यह अभ्यास मंगोलियाई सशस्त्र बलों और अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड की साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है. इसमें 24 देशों की सैन्य टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं, जिनका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों के तहत सहयोग, समन्वय और संचालन कौशल को और सुदृढ़ करना है.
इस महत्वपूर्ण अभ्यास के उद्घाटन समारोह में भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और मंगोलिया में भारत के राजदूत अतुल मल्हारी गोटसुरवे ने भी भाग लिया. उनके साथ मंगोलियाई सेना के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. यह समारोह Five Hills Training Area में आयोजित किया गया.
खान क्वेस्ट 2025 अभ्यास 28 जून तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न देशों की सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है. यह अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों के लिए वास्तविक परिस्थितियों में प्रशिक्षण देने और मानवीय राहत कार्यों में नागरिक-सैन्य समन्वय को मजबूत बनाने पर केंद्रित है, जिससे वैश्विक शांति और सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके.हतर बनाना.
भारत, जो वर्षों से संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, इस अभ्यास में अपने गहन अनुभव के साथ भाग ले रहा है. भारत की भागीदारी न सिर्फ मंगोलिया के साथ मजबूत होते रणनीतिक संबंधों को दर्शाती है, बल्कि हाल ही में संपन्न ‘नोमैडिक एलिफेंट 2025’ अभ्यास के बाद द्विपक्षीय सैन्य सहयोग की निरंतरता को भी आगे बढ़ाती है.
भारतीय सैन्य टुकड़ी इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में अन्य देशों के जवानों के साथ मिलकर रीयल-टाइम सिमुलेशन गतिविधियों में हिस्सा ले रही है. यह न केवल रणनीतिक तालमेल को सशक्त बनाएगा बल्कि वैश्विक साझेदारी, विश्वास और मित्रता को भी नई ऊंचाई देगा.