menu-icon
India Daily

जामनगर के अवैध धार्मिक स्थल में लक्जरी सुविधाएं, अंदर मिले बाथटब-स्विमिंग पूल

सपी डेलू ने कहा कि धार्मिक स्थल 11,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में बनाया गया था, जिससे नदी का प्रवाह प्रभावित हो रहा था. जब यह बात पुलिस के संज्ञान में आई तो हमने धार्मिक स्थल और अन्य अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया. हमें धार्मिक स्थल में एक फार्म हाउस, स्विमिंग पूल, बाथटब और विशाल कमरे मिले.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Illegal religious place in Jamnagar
Courtesy: Social Media

गुजरात के एक अवैध धार्मिक स्थल को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. जब पुलिस इसे तोड़ने पहुंची तो हैरान रह गई. अंदर स्विमिंग पूल और बाथटब मिले. पुलिस ने बताया कि गुजरात के जामनगर में अवैध रूप से निर्मित एक धार्मिक स्थल के अंदर बाथटब, स्विमिंग पूल और विशाल कमरे जैसी लग्जरी सुविधाएं पाई गईं.

शहर के बच्चू नगर इलाके में करीब 11,000 वर्ग फीट क्षेत्र में बने अवैध धार्मिक स्थल को ध्वस्त किया गया. पुलिस को संदेह है कि धार्मिक स्थल का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था. जामनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रेमसुख डेलू ने कहा कि अतिक्रमणकारियों ने नागमती नदी का प्रवाह अवरुद्ध कर दिया है और नदी का प्रवाह बहाल करने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है.

धार्मिक स्थल 11,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में बनाया गया

एसपी डेलू ने कहा कि  धार्मिक स्थल 11,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में बनाया गया था, जिससे नदी का प्रवाह प्रभावित हो रहा था. जब यह बात पुलिस के संज्ञान में आई तो हमने धार्मिक स्थल और अन्य अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया. हमें धार्मिक स्थल में एक फार्म हाउस, स्विमिंग पूल, बाथटब और विशाल कमरे मिले.

रंग-बिरंगे और आकर्षक कमरे

दिलचस्प बात यह है कि वहां लिखित घोषणा की गई थी कि धार्मिक स्थल पर किसी भी प्रकार का पैसा स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिससे यह सवाल उठा कि ऐसी शानदार सुविधाओं के निर्माण के लिए धन किसने दिया. तोड़फोड़ के दौरान पुलिस को रंग-बिरंगे और आकर्षक संगमरमर की टाइलों से सजे कई विशाल कमरे मिले. एक अलग से विशेष कमरा बना हुआ था जिसमें अत्याधुनिक बाथ टब मिला. बाथटब वाले कमरे के दरवाजे पर एक अलग नोटिस चिपका दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को इसमें प्रवेश की अनुमति नहीं है.