menu-icon
India Daily

Air India Flight Technical Glitch: एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 में मिड-एयर के बीच आई गड़बड़ी, विमान को लौटाना पड़ा हांगकांग

Air India Flight Technical Glitch: हांगकांग से दिल्ली जा रही फ्लाइट AI315, जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी, एहतियात के तौर पर वापस अपने मूल स्थान हांगकांग लौट आई. यह विमान सुरक्षा कारणों से वापस आया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Air India Flight Technical Glitch
Courtesy: social media

Air India Flight Technical Glitch: एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 हांगकांग से दिल्ली जा रही थी, लेकिन तकनीकी खराबी के संदेह के कारण पायलट ने इसे हांगकांग वापस लाने का निर्णय लिया. यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित थी.

हालांकि किसी भी आपात स्थिति की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने विमान को वापसी की ओर मोड़ने का निर्णय लिया. एयरलाइन की ओर से जारी बयान में इसे 'एहतियातन कदम' बताया गया है.

लुफ्थांसा की फ्लाइट को भी लेना पड़ा यू-टर्न

इस घटना से कुछ ही घंटे पहले, लुफ्थांसा की फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जा रही फ्लाइट LH752 को भी बम की धमकी और लैंडिंग परमिशन न मिलने के कारण वापस लौटना पड़ा. यह विमान सोमवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, लेकिन अचानक बीच रास्ते में यू-टर्न ले लिया.

लुफ्थांसा एयरलाइंस ने बताया, 'हमें हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली, इसी कारण विमान को लौटना पड़ा.' वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसका कारण बम की धमकी बताया, जिससे इस घटना को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही.

एयर इंडिया की सुरक्षा पर सवाल

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 भीषण हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें सभी 241 लोगों की जान चली गई थी. यह हादसा टेकऑफ के कुछ ही समय बाद हुआ और इसे भारत की सबसे बड़ी विमान दुर्घटनाओं में गिना जा रहा है.

इस हादसे के बाद से एयर इंडिया की मेंटेनेंस, पायलट ट्रेनिंग और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. सरकार ने दुर्घटना की जांच करने के लिए DGCA, AAIB और विमानन एक्सपर्ट्स की उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

एयर इंडिया से जनता नाराज

लगातार हो रही इन घटनाओं ने यात्रियों में दहशत और अविश्वास का माहौल बना दिया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने एयर इंडिया की सुरक्षा नीतियों और जवाबदेही को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. यात्रियों का कहना है कि 'अब केवल टिकट बुक करना ही काफी नहीं, जान की भी गारंटी चाहिए.'