menu-icon
India Daily

3 लाख हर रोज किराए वाले Airbnb से निकाली गई मॉडल, जानें ऐसा क्या रही थी कि मालिकों ने नहीं की पैसों की परवाह

कैरेबियन द्वीप कुराकाओ में छुट्टियां मनाने गई एक अमेरिकी मॉडल को 3 लाख रुपये प्रति रात वाले लग्ज़री एयरबीएनबी विला से अचानक बाहर निकाल दिया गया. मकान मालिकों को शक था कि मॉडल विला में अश्लील वीडियो बना रही थी. हालांकि मॉडल का दावा है कि वह सिर्फ बिकिनी में सामान्य तस्वीरें खिंचवा रही थी. इस घटना ने उनकी छुट्टियां बर्बाद कर दीं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Nyla Caselli
Courtesy: web

मॉडल न्याला कसैली (Nyla Caselli) अपनी छुट्टियां मनाने कैरेबियन के खूबसूरत द्वीप कुराकाओ पहुंचीं. उन्होंने एक आलीशान विला बुक किया जो प्रति रात करीब ₹3 लाख (4000 डॉलर) का था. उनका इरादा था कुछ दिन सुकून के बिताने का, लेकिन कुछ ही घंटों में उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ कि उन्हें बीच ट्रिप में विला छोड़ना पड़ा. इसकी वजह विला मालिकों का यह शक बताया जा रहा है. विला मालिक को शक था कि वह विला में आपत्तिजनक कंटेंट शूट कर रही थीं.

23 वर्षीय न्याला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मॉडल हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ विला में ठहरी थीं और समुद्र के पास बैठकर कुछ तस्वीरें ले रही थीं. “मैंने बस बिकिनी पहन रखी थी और बालकनी में कुछ फोटोज क्लिक किए. कोई शूटिंग या अश्लील कंटेंट नहीं था. उन्होंने बताया कि शाम होते ही, जब वह सो रही थीं तब विला मालिक अचानक कमरे में आ गया और उन्हें उठाकर कहा कि उन्हें अभी बाहर जाना होगा.

मकान मालिक ने लगाया आरोप

मकान मालिक का कहना था कि उन्होंने न्याला को ‘आपत्तिजनक वीडियो’ बनाते हुए देखा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विले का गलत उपयोग किया जा रहा था और तुरंत उसे खाली करने के लिए कहा. न्याला ने बार-बार विनती की कि उनके पास और कोई जगह नहीं है और वह केवल बिकिनी फोटोज ही ले रही थीं. उन्होंने कहा, “शायद मेरी बॉडी टाइप देखकर उन्हें लगा कि मैं पोर्न शूट कर रही हूं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था.”

Airbnb ने दी प्रतिक्रिया

Airbnb की ओर से एक बयान में कहा गया कि न्याला को पास के किसी होटल में शिफ्ट करने का विकल्प दिया गया था, लेकिन उन्होंने खुद मामले को हल करने की कोशिश की. बाद में न्याला ने खुद ही एक नया होटल चुना और Curacao Marriott Resort में शिफ्ट हो गईं. यहां उन्हें गर्मजोशी से स्वागत मिला और उन्होंने बताया कि उन्हें वहां सुरक्षित महसूस हुआ. हालांकि, उन्होंने कहा कि पूरी घटना ने उनका मूड और ट्रिप दोनों खराब कर दिए.

न्याला ने विला मालिकों पर नाराज़गी जताते हुए कहा, “मैं वहां आराम करने गई थी, न कि कोई शूट करने. उन्होंने मुझे जज किया, मेरी बात नहीं सुनी और बेइज्जती से घर से निकाल दिया.” उन्होंने आगे कहा कि वह अब कभी भी उस प्लेटफॉर्म पर भरोसा नहीं करेंगी.