menu-icon
India Daily

दूध से नहाकर मनाया तलाक का जश्न, वीडियो देखकर आंखें मलते रह जाएंगे

वायरल वीडियो में माणिक अली अपने घर के बाहर एक प्लास्टिक शीट पर खड़े नजर आते हैं, जहां चार बाल्टी दूध रखा हुआ है. वह एक-एक कर बाल्टियों से दूध निकालकर नहाते हैं और अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
माणिक अली ने तलाक का जश्न दूध से नहाकर मनाया
Courtesy: Social Media

असम के नलबाड़ी जिले के निवासी माणिक अली के लिए यह दिन खुशी और आजादी का था. अपनी पत्नी से कानूनी तलाक मिलने के बाद उन्होंने इस मौके को अनोखे अंदाज में दूध से नहाकर मनाया. इस अनोखे उत्सव का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है.

दूध से नहाने का अनोखा जश्न

वायरल वीडियो में माणिक अली अपने घर के बाहर एक प्लास्टिक शीट पर खड़े नजर आते हैं, जहां चार बाल्टी दूध रखा हुआ है. वह एक-एक कर बाल्टियों से दूध निकालकर नहाते हैं और अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं. वीडियो में वह जोश के साथ कहते हैं, "मैं आज से आजाद हूं." इस अनोखे अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जहां लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.

तलाक की पृष्ठभूमि

माणिक अली ने वीडियो में अपनी आपबीती साझा की. उन्होंने कहा, "वह (उनकी पत्नी) बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी. मैंने परिवार की शांति के लिए चुप्पी साधी." स्थानीय लोगों के अनुसार, उनकी पत्नी कम से कम दो बार पहले भी प्रेमी के साथ भाग चुकी थी. इसके बाद दंपति ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया. माणिक ने बताया, "मेरे वकील ने मुझे कल सूचित किया कि तलाक की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसलिए, आज मैं दूध से नहाकर अपनी आजादी का जश्न मना रहा हूं.

"सोशल मीडिया पर चर्चा

माणिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसने लोगों के बीच उत्सुकता और बहस को जन्म दिया. कुछ ने उनके इस अनोखे अंदाज की तारीफ की, तो कुछ ने इसे अतिशयोक्तिपूर्ण बताया. यह घटना सामाजिक और सांस्कृतिक चर्चाओं का केंद्र बन गई है.

सम्बंधित खबर