menu-icon
India Daily

IND vs ENG: 'सामने है भाई, हाइट तो है नहीं', DSP सिराज ने गिल को DRS के लिए मनाया और फिर..,वीडियो में देखें पूरा ड्रामा

इंग्लैंड की दूसरी पारी के 12वें ओवर में सिराज ने एक शानदार निप-बैकर गेंद फेंकी, जो ओली पोप के पैड पर जाकर लगी. सिराज ने बिना देर किए ज़ोरदार अपील की और कप्तान शुभमन गिल की ओर देखते हुए आत्मविश्वास से कहा, "सामना है भाई, हाइट तो है ही नहीं." गिल क्षण भर के लिए असमंजस में पड़ गए,

auth-image
Edited By: Garima Singh
ENG vs IND 3rd Test
Courtesy: x

ENG vs IND 3rd Test: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने न केवल अपनी गेंदबाज़ी से बल्कि अपने अटूट आत्मविश्वास से भी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. उनकी गति, सटीकता और जोश ने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को हिलाकर रख दिया. इंग्लैंड की दूसरी पारी के 12वें ओवर में सिराज ने एक शानदार निप-बैकर गेंद फेंकी, जो ओली पोप के पैड पर जाकर लगी. सिराज ने बिना देर किए ज़ोरदार अपील की और कप्तान शुभमन गिल की ओर देखते हुए आत्मविश्वास से कहा, "सामना है भाई, हाइट तो है ही नहीं." गिल क्षण भर के लिए असमंजस में पड़ गए, लेकिन डीआरएस टाइमर में केवल छह सेकंड शेष होने के बावजूद सिराज के दृढ़ विश्वास ने उन्हें रिव्यू लेने के लिए प्रेरित किया.

रिव्यू ने सिराज की सटीकता को सही साबित किया. अल्ट्राएज ने दिखाया कि गेंद बल्ले को छूए बिना सीधे पैड पर लगी थी, और हॉकआई ने तीन लाल निशान के साथ पुष्टि की कि गेंद लेग स्टंप के ऊपरी हिस्से को छू रही थी. सिराज ने अपनी कलाइयों को हिलाते हुए ज़ोरदार जश्न मनाया, जबकि लॉर्ड्स में मौजूद दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों की इस ऊर्जा का तालियों के साथ स्वागत किया. यह विकेट न केवल सिराज की तकनीकी कुशलता को दर्शाता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और खेल के प्रति जुनून को भी उजागर करता है.

बेन डकेट का विकेट और सिराज का आक्रामक अंदाज़

सिराज का यह दिन केवल एक विकेट तक सीमित नहीं था. सुबह के सत्र में उन्होंने छठे ओवर में बेन डकेट को भी अपनी तेज़ गति से चकमा दिया. 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई बैक-ऑफ-द-लेंथ गेंद पर डकेट का गलत टाइमिंग वाला पुल सीधे मिड-ऑन पर जसप्रीत बुमराह के हाथों में चला गया. सिराज ने इस विकेट का जश्न अपने आक्रामक अंदाज़ में मनाया, जिसमें उन्होंने डकेट को कंधे से हल्का धक्का भी दिया. यह पिछले दिन के तनाव का परिणाम था, जब ज़ैक क्रॉली द्वारा समय बर्बाद करने की रणनीति ने भारतीय खेमे में गुस्सा भर दिया था.

पिछले दिन का तनाव और भारत का जोश

तीसरे दिन के अंत में ज़ैक क्रॉली द्वारा जानबूझकर समय बर्बाद करने की रणनीति के कारण भारत को एक अतिरिक्त ओवर फेंकने से रोका गया था. इस दौरान क्रॉली और गिल के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें डकेट भी शामिल हो गए थे. इस घटना ने भारतीय टीम में जोश और आक्रामकता को और बढ़ा दिया. सिराज ने इस ऊर्जा को मैदान पर उतारा और डकेट के जल्दी आउट होने के बाद पोप के डीआरएस में असफल होने से भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली.