अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है, क्योंकि इजरायल के साथ तनाव चरम पर है. शुक्रवार को ट्रुथसोशल पर एक बयान में ट्रंप ने ईरान से सौदा करने की अपील की और कहा, "अब समय है, वरना कुछ नहीं बचेगा." उन्होंने लिखा, "मैंने ईरान को बार-बार सौदा करने का मौका दिया. मैंने उनसे सबसे सख्त शब्दों में कहा, 'बस कर डालो,' लेकिन चाहे उन्होंने कितनी भी कोशिश की, वे इसे पूरा नहीं कर सके."
पहले ही बहुत मौत और विनाश हो चुका है
ट्रंप का यह बयान तब आया, जब इजरायल ने शुक्रवार को ईरान में हवाई हमले किए, जिसकी पुष्टि इजरायल ने की. यह घटना ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में होने वाली बातचीत से ठीक पहले हुई, जिसमें तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा होने की उम्मीद है. ट्रंप ने चेतावनी दी, "पहले ही बहुत मौत और विनाश हो चुका है, लेकिन अभी भी समय है कि इस नरसंहार को रोका जाए, क्योंकि अगले नियोजित हमले और भी क्रूर होंगे."
US President Donald Trump posts, "I gave Iran chance after chance to make a deal. I told them, in the strongest of words, to "just do it," but no matter how hard they tried, no matter how close they got, they just couldn't get it done...There has already been great death and… pic.twitter.com/RnD03bXuSY
— ANI (@ANI) June 13, 2025
इससे पहले की बहुत देर हो जाए, बस करो
ट्रंप ने अपने संदेश को शांति की अपील के साथ समाप्त किया, जिसमें उन्होंने कहा, "बस कर डालो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. भगवान आप सभी का भला करे!" यह बयान 2023 में गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से बढ़ते क्षेत्रीय तनाव की पृष्ठभूमि में आया है, जो अब सीमाओं के पार फैल चुका है. इजरायल और ईरान के बीच लंबे समय से चली आ रही शत्रुता में विभिन्न सैन्य कार्रवाइयां शामिल हैं.