menu-icon
India Daily

'सौदा कर लो वरना कुछ भी नहीं बचेगा', इजरायली हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त लहजे में ईरान को दी चेतावनी

इजरायल से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है. ट्रंप ने चेतावनी दी, "पहले ही बहुत मौत और विनाश हो चुका है, लेकिन अभी भी समय है कि इस नरसंहार को रोका जाए, क्योंकि अगले नियोजित हमले और भी क्रूर होंगे."

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Make a deal or else nothing will be left Donald Trump gave a stern warning to Iran after Israeli att

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है, क्योंकि इजरायल के साथ तनाव चरम पर है. शुक्रवार को ट्रुथसोशल पर एक बयान में ट्रंप ने ईरान से सौदा करने की अपील की और कहा, "अब समय है, वरना कुछ नहीं बचेगा." उन्होंने लिखा, "मैंने ईरान को बार-बार सौदा करने का मौका दिया. मैंने उनसे सबसे सख्त शब्दों में कहा, 'बस कर डालो,' लेकिन चाहे उन्होंने कितनी भी कोशिश की, वे इसे पूरा नहीं कर सके."

पहले ही बहुत मौत और विनाश हो चुका है

ट्रंप का यह बयान तब आया, जब इजरायल ने शुक्रवार को ईरान में हवाई हमले किए, जिसकी पुष्टि इजरायल ने की. यह घटना ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में होने वाली बातचीत से ठीक पहले हुई, जिसमें तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा होने की उम्मीद है. ट्रंप ने चेतावनी दी, "पहले ही बहुत मौत और विनाश हो चुका है, लेकिन अभी भी समय है कि इस नरसंहार को रोका जाए, क्योंकि अगले नियोजित हमले और भी क्रूर होंगे."

इससे पहले की बहुत देर हो जाए, बस करो
ट्रंप ने अपने संदेश को शांति की अपील के साथ समाप्त किया, जिसमें उन्होंने कहा, "बस कर डालो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. भगवान आप सभी का भला करे!" यह बयान 2023 में गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से बढ़ते क्षेत्रीय तनाव की पृष्ठभूमि में आया है, जो अब सीमाओं के पार फैल चुका है. इजरायल और ईरान के बीच लंबे समय से चली आ रही शत्रुता में विभिन्न सैन्य कार्रवाइयां शामिल हैं.