menu-icon
India Daily

'ट्रंप, नेतन्याहू, मोदी कोई हो मैं लड़ता रहूंगा', पाकिस्तानी युवाओं के जैश में भर्ती करने के लिए आतंकी मसूद इलियास कश्मीरी ने निकाली रैली

 पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद इलियास कश्मीरी ने एक रैली निकाली और जिहाद के नाम पर युवाओं से आतंकी संगठन में शामिल होने का आह्वान किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Jaish terrorist Masood Ilyas Kashmiri
Courtesy: X

Jaish Terrorist Masood Ilyas Kashmiri: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 14 सितंबर, 2025 को एक रैली में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद इलियास कश्मीरी ने जिहाद को सही ठहराते हुए भाषण दिया. उसने रैली में आए लोगों से कहा कि अल्लाह ने उसे जिहाद का मिशन दिया है और आप भी इस मिशन से जुड़ जाइए, अल्लाह आपको जन्नत बख्शेगा. उसने अपनी रैली में हमास का भी जिक्र किया और कहा कि वह मुस्लिम देश जल रहा है. 

इलियास कश्मीरी ने अपनी रैली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि ये लोग जिहाद में दखल डाल रहे हैं, इसलिए इन्हें मिटाने के लिए हम सभी को एक साथ आना चाहिए.

ट्रंप, नेतन्याहू, मोदी कोई हो मैं लड़ता रहूंगा

कश्मीरी ने कहा, “अल्लाह ने मुझे जिहाद का मिशन दिया है. मैं अपनी तलवार से लड़ता रहूंगा, चाहे कोई भी हो चौधरी, अमीर, ट्रंप, नेतन्याहू, मोदी, कादियानी या रफ़ज़ी.” उसने जोर दिया कि उसका लक्ष्य लोगों को “ला इलाहा इल्लल्लाह” कहने के लिए प्रेरित करना है.

हमास का किया समर्थन

भाषण में कश्मीरी ने हमास का जिक्र करते हुए कहा कि मुजाहिदीन हमास ने मुकद्दस की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी. उसने मुस्लिम समुदाय से जिहाद में शामिल होने की अपील की, यह दावा करते हुए कि यह प्रभु का कुरान और नबी का तरीका है. यह रैली भर्ती अभियान का हिस्सा थी, जहां कश्मीरी ने युवाओं को प्रेरित करने की कोशिश की. 

कश्मीरी की रैली में भारी संख्या में लोग नजर आए, जिसमें बड़ी संख्या में युवा भी शामिल थे. कश्मीरी का भाषण भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के संदर्भ में महत्वपूर्ण है, खासकर जब 2019 में बालाकोट हवाई हमले और एनआईए द्वारा उनकी भूमिका की पुष्टि की गई थी.