menu-icon
India Daily

टिकटॉक और ट्रेड को लेकर चीन-अमेरिका में बन गई बात? ट्रंप और जिनपिंग के बीच तीन महीने बाद हुई बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत हुई. व्यापार तनाव के बीच तीन महीने में पहली बार दोनों नेताओं ने एक दूसरे से बात की है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trump Xi Jinping phone conversation
Courtesy: x

Donald Trump and Xi Jinping Phone Call: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को फोन पर बात हुई. व्यापार तनाव के बीच पिछले तीन महीने में पहली बार दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच अमेरिका में टिकटॉक के संचालन को जारी रखने के लिए बनाए गए नियम एवं शर्तों को पूरा करने को लेकर बातचीत हुई है. अमेरिका ने टिकटॉक की चीनी मालिक कंपनी बाइटडांस को अपनी अमेरिकी इकाई बेचने या सख्त डेटा नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है. यह कॉल दक्षिण कोरिया में होने वाले एपीईसी शिखर सम्मेलन से पहले की तैयारी मानी जा रही है.

व्यापार और टिकटॉक पर जोर

ट्रंप और शी की बातचीत का मुख्य एजेंडा व्यापार तनाव और टिकटॉक का मुद्दा रहा. अमेरिका ने टिकटॉक पर बैन की धमकी दी है, जब तक कि बाइटडांस अपनी अमेरिकी इकाई न बेचे या डेटा सुरक्षा के सख्त नियमों का पालन न करे. दोनों देश इस मुद्दे पर समाधान तलाश रहे हैं.

एपीईसी शिखर सम्मेलन की तैयारी

यह बातचीत 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दक्षिण कोरिया में होने वाले एशिया-पैसिफिक आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन से पहले की गई. माना जा रहा है कि दोनों नेता इस दौरान आमने-सामने की मुलाकात की संभावनाओं पर भी विचार कर रहे हैं.

चीन और अमेरिका की चुप्पी

चीनी सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने इस कॉल की जानकारी दी, लेकिन बातचीत की डिटेल साझा नहीं की. व्हाइट हाउस ने भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया.

दोनों देशों के बीच तनाव
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार, टैरिफ और तकनीकी सुरक्षा को लेकर तनाव लंबे समय से जारी है. टिकटॉक का मुद्दा इन तनावों का एक हिस्सा है, क्योंकि अमेरिका को चीनी ऐप्स से डेटा सुरक्षा का खतरा महसूस होता है. यह कॉल दोनों देशों के लिए एक सकारात्मक दिशा की ओर कदम हो सकता है.