menu-icon
India Daily

'हमें इसे खत्म करना ही होगा और कोई ऑप्शन नहीं', गाजा में कब्जे को लेकर इजरायली PM नेतन्याहू ने साफ कर दिए इरादे

जेरुसलेम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि गाजा को लेकर हमारा अगला कदम क्या होगा इसको लेकर हमने प्लान तैयार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Israel PM Benjamin Netanyahu Our goal is not to occupy Gaza but to liberate it from Hamas terrorist

शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गाजा और हमास को लेकर कहा कि हमें अपना काम खत्म करना ही होगा, हमारे पास हमास को हराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. 

गाजा पर कब्जा करने का इरादा नहीं

जेरुसलेम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गाजा पर कब्जा करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हमारा मकसद केवल गाजा को आतंकियों से मुक्त करना है. नेतन्याहू ने कहा कि गाजा को लेकर हमारा अगला कदम क्या होगा इसको लेकर हमने प्लान तैयार कर लिया है.

 आगे क्या होगा कदम

उन्होंने कहा कि हम गाजा में आगे विसैन्यीकरण करेंगे और इजरायली सैना के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि गाजा में प्रशासन का जिम्मा गैर-इजरायलियों का ही होगा.

हमास आतंकियों की वजह से मर रहे गाजा के लोग

उन्होंने गाजा के हालातों के लिए हमास के आंतंकियों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि हमास के चरमपंथी समूहों के कारण गाजा में नागरिकों की मौत हो रही है, उन्ही के कारण उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं.