शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गाजा और हमास को लेकर कहा कि हमें अपना काम खत्म करना ही होगा, हमारे पास हमास को हराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
गाजा पर कब्जा करने का इरादा नहीं
जेरुसलेम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गाजा पर कब्जा करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हमारा मकसद केवल गाजा को आतंकियों से मुक्त करना है. नेतन्याहू ने कहा कि गाजा को लेकर हमारा अगला कदम क्या होगा इसको लेकर हमने प्लान तैयार कर लिया है.
आगे क्या होगा कदम
उन्होंने कहा कि हम गाजा में आगे विसैन्यीकरण करेंगे और इजरायली सैना के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि गाजा में प्रशासन का जिम्मा गैर-इजरायलियों का ही होगा.
VIDEO | Addressing a press conference, Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu says, "The truth is that Hamas still has thousands of armed terrorists in Gaza. It vows to repeat the savagery of the October 07 massacre and to do so again and again and again. It openly professes… pic.twitter.com/JfvMRnF0qN
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2025
हमास आतंकियों की वजह से मर रहे गाजा के लोग
उन्होंने गाजा के हालातों के लिए हमास के आंतंकियों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि हमास के चरमपंथी समूहों के कारण गाजा में नागरिकों की मौत हो रही है, उन्ही के कारण उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं.