Italy Fake Photos Controversy: इटली में महिला राजनेताओं और सार्वजनिक हस्तियों की फेक तस्वीरें बनाकर उन्हें पोर्न साइट पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है. इस स्कैंडल ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है. इसमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, उनकी बहन आरियाना मेलोनी और कई अन्य महिला नेता एवं हस्तियां निशाना बनी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन महिला राजनेताओं की तस्वीरें सार्वजनिक जगहों जैसे चुनावी रैलियों, टीवी इंटरव्यू और सोशल मीडिया अकाउंट्स से ली गई थीं. बाद में एडिटिंग के जरिए उन्हें अश्लील रूप देकर Phica नाम के एक प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया. इस वेबसाइट के करीब सात हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. आरोपियों ने न केवल तस्वीरों से छेड़छाड़ की बल्कि उनके साथ अभद्र और हिंसक भाषा का भी इस्तेमाल किया.
पीएम मेलोनी की बहन आरियाना की तस्वीरें भी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गईं. उनके अलावा जानी-मानी अभिनेत्री पाओला कोर्टलेसी, सी एन्कोरा डोमानी और मशहूर इन्फ्लुएंसर शियारा फैराग्नी भी इस स्कैंडल की शिकार हुईं. पीडी पार्टी की राजनेता वेलेरिया कैंपाग्ना ने सबसे पहले इस मामले को सार्वजनिक किया. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उनकी निजी और सार्वजनिक जीवन की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है और उन्हें पोर्न साइट पर अपलोड किया गया है.
कैंपाग्ना ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सिर्फ स्विमसूट वाली तस्वीरें ही नहीं, बल्कि निजी जीवन की तस्वीरें भी एडिट कर अपलोड की गईं. इनके नीचे बेहद घटिया और हिंसक कमेंट्स लिखे गए. यह सिर्फ मेरी बात नहीं है, यह हम सबकी आजादी और सम्मान से जुड़ा मुद्दा है.' उनकी शिकायत के बाद अन्य पीडी राजनेता जैसे एलीशिया मोरानी, एलेसांड्रा मोरेटी और लिया क्वार्टापेले ने भी इस पर नाराजगी जताई. सभी ने इसे महिला नेताओं पर हमले की एक गंभीर साजिश बताया.
इस मामले ने इटली में राजनीतिक हलचल मचा दी है. कई महिला नेता और संगठन इसे महिलाओं की गरिमा और स्वतंत्रता पर सीधा हमला मान रहे हैं. वे सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस और साइबर क्राइम एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं. प्रशासन का कहना है कि यह केवल व्यक्तिगत अपमान का मामला नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की सुरक्षा से भी जुड़ा मुद्दा है.