menu-icon
India Daily

युद्ध विराम का उल्लंघन, ट्रंप के ऐलान के बाद ईरान का इजराइल पर मिसाइल अटैक, कम से कम तीन की मौत

ईरान द्वारा युद्ध विराम लागू होने की घोषणा के कुछ ही देर बाद इजरायल ने नए मिसाइल हमलों की खबर दी है. आईडीएफ ने बताया है कि ईरान की ओर से इजरायल की ओर एक और हमला हुआ है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Israel-Iran Ceasefire
Courtesy: x

Israel-Iran Ceasefire: इजराइल पर ईरान के ताजा मिसाइल हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. ईरान का यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संघर्षरत देशों के बीच युद्ध विराम की घोषणा के कुछ घंटों बाद हुआ है. इजरायली मीडिया के अनुसार, बीर्शेबा में एक आवासीय इमारत पर ईरानी मिसाइल के हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और कई घायल हो गए.

चिकित्सा और आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए, इज़रायली मीडिया ने बताया है कि तीन लोग मारे गए हैं.इन मौतों की पुष्टि तब हुई जब शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि ईरानी मिसाइल हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

युद्ध विराम के बाद हमला 

ईरान द्वारा युद्ध विराम लागू होने की घोषणा के कुछ ही देर बाद इजरायल ने नए मिसाइल हमलों की खबर दी है. आईडीएफ ने बताया है कि ईरान की ओर से इजरायल की ओर एक और हमला हुआ है.

टेलीग्राम पर ताजा आईडीएफ अलर्ट में कहा गया है, कुछ समय पहले, आईडीएफ ने ईरान से इजरायल राज्य की ओर दागी गई मिसाइलों की पहचान की थी.खतरे को रोकने के लिए रक्षात्मक प्रणालियां काम कर रही हैं." 

युद्ध विराम पर इजराइल चुप 

ईरानी विदेश मंत्री ने एक्स पर कहा कि तेहरान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से इजरायल के खिलाफ अपने हमले रोक दिए हैं.गुप्त बयान में, शीर्ष राजनयिक ने कहा कि ईरान ने घड़ी के 4 बजने से पहले  " आखिरी मिनट तक " अपने हमले किए.

हालांकि रिपोर्टों में कहा गया है कि इजरायल सरकार ने युद्ध विराम का समर्थन किया है, लेकिन प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है.

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम की घोषणा ईरान द्वारा कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले करने के बाद की गई थी.सोमवार रात के हमले इस्फ़हान, नतांज़ और फ़ोर्डो के ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के जवाब में किए गए थे. 

सोशल मीडिया पर सीजफायर वॉयलेशन का वीडियो आया सामने