Weather Update: देशभर में मानसून अपने पूरे तेवर में है और कई राज्यों में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम विभाग (IMD) ने अगले 6 दिन, यानी 19 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जबकि दिल्ली-NCR में बादलों का डेरा और बीच-बीच में होने वाली बरसात से मौसम सुहाना जरूर हो गया है, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं.
पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर कोंकण, गुजरात, ओडिशा और उत्तर-पूर्वी राज्यों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी है. IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में कई राज्यों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि लगातार बारिश से भूस्खलन और सड़क बंद होने की घटनाएं बढ़ सकती हैं. दूसरी ओर, मैदानी और तटीय इलाकों में जलभराव, फसलों को नुकसान और बिजली कटौती जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल और ओडिशा में अगले कुछ दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भूस्खलन, नदियों में जलस्तर बढ़ने और बाढ़ जैसी आपदाओं का खतरा बना हुआ है.
दिल्ली-NCR में बादल छाए रहे और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नमी 55-70 प्रतिशत तक रही, जिससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस हुई.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और कोंकण में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई जगह पानी भरने से यातायात ठप हो गया और फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
IMD के अनुसार 14 से 19 अगस्त तक कई राज्यों में लगातार बारिश होगी. उत्तर-पूर्व भारत, दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र और पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है. पहाड़ी राज्यों में सतर्कता और मैदानी इलाकों में जलभराव से निपटने की तैयारी की सलाह दी गई है.