Israel Hamas War: गाजा पट्टी पर जारी इजरायली भीषण हमलों ने हमास की कमर तोड़ दी है. इजरायली कार्रवाई में अब तक हमास के सैकड़ों ठिकाने तबाह हो चुके हैं. इस बीच हमास की सशस्त्र शाखा इज-अल-दीन-कसम ब्रिगेड ने सोमवार को अपने कतरी मध्यस्थों से कहा है कि वे इजरायल के 70 बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए इजरायल को पांच दिनों का युद्धविराम करना होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता उबैदा ने कहा कि पांच दिनों की यह डील पूर्ण युद्धविराम के लिए होगी, इसमें किसी प्रकार के हमलों की कोई जगह नहीं होगी. इस दौरान इजरायल को मानवीय सहायता प्रदान करने का भरोसा देना होगा. उबैदा ने आरोप लगाया कि इजरायल जानबूझकर समझौते से बचने की कोशिश कर रहा है.
हमास के सशस्त्र शाखा के स्पोक्सपर्सन अबु उबैदा ने एक टेलिग्राम चैनल पर कहा कि हम पिछले हफ्ते अपने कतरी भाइयों के प्रयासों के कारण इजरायल के बंधक बनाए गए महिलाओं और बच्चों को छोड़ने पर तैयार हुए थे. उन्होंने कहा कि इसके बदले में इजरायल को भी फिलिस्तीन के इजरायली जेलों में बंद 200 बच्चे और 75 महिलाओं को रिहा करना होगा.
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा, इजरायली सैनिक प्लान के मुताबिक काम कर रहे हैं और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए सावधानी से हमास के खात्मे में लगे हैं. उन्होंने कहा कि हमास के पास कोई ऐसी शक्ति नहीं है जो इजरायली सैन्य बलों को रोक सके. आईडीएफ हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है. हमास ने गाजा पर अपना नियंत्रण खो दिया है. आतंकी दक्षिण की ओर भाग रहे हैं. नागरिक उनके ठिकानों को लूट रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: हमास की संसद पर इजरायल का कब्जा, IDF ने फहराया इजरायली झंडा