French President Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को न्यू कैलेडोनिया के लिए उड़ान भरी. यहां कई दिनों से दंगे की आग भड़की हुई है. यह इलाका दक्षिण पश्चिमी प्रशांत के गर्म पानी में ऑस्ट्रेलिया के पूरब में करीब 1,500 किलोमीटर दूर स्थिति है. यहां फ्रांस का नियंत्रण हैं. बीते कुछ दिनों से यहां का माहौल खराब चल रहा है.बीते 13 मई को पेरिस ने न्यू कैलेडोनिया के लिए प्रांतीय चुनाव में मतदान का अधिकार देने का बिल पास किया था. बिल पास करने के बाद ही यहां दंगे भड़क गए. इस संवैधानिक बदलाव की वजह से वहां के मूल निवासियों को निर्वाचन अधिकार के कमजोर होने की चिंता सता रही है.
न्यू कैलेडोनिया में भड़के दंगों ने इमैनुएल मैक्रों के शासन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यहां के मूल निवासी कनक यहां रह रहे 2 लाख 70 हजार लोगों की आजादी चाहते है उनके और बाहर से आकर यहां बसे दूसरे लोगों जो न्यू कैलेडोनिया को फ्रांस का हिस्सा बने रहने देना चाहते है के बीच दशकों से तनाव जारी है.
13 मई को पेरिस में पास हुआ बिल इन दंगों का कारण माना जा रहा है. वहां के मूल निवासियों को लगता है कि इस बिल से यहां रहने वाले फ्रांस के नेताओं को फायदा होगा. उन्हें लगता है कि वो पहले से ही भेदभाव से पीड़ित है. इस बिल के आ जाने से उनकी पहचान और भी कमजोर हो जाएगी.
बुधवार को न्यू कैलेडोनिया के लिए राष्ट्रपति मैक्रों ने उड़ान भरी है. वो गुरुवार सुबह तक कैलेडोनिया पहुंच जाएंगे. वो व्यवस्था बहाल करने और स्थानीय नेताओं के बीच संवाद को सुविधाजनक बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. और हिंसा के कारण हुए नुकसान के बाद आवश्यक महत्वपूर्ण पुनर्निर्माण पर चर्चा करेंगे. हिंसा की वजह से यहां सैकड़ों मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.