India Daily Webstory

दुनिया की 10 सबसे खतरनाक पनडुब्बियां, सबसे ज्यादा किस देश के पास? जानें


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/22 20:24:51 IST
ohio class submarine

ओहायो क्लास

    यह अमेरिकी सबमरीन दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर परमाणु पनडुब्बी है.

India Daily
Credit: social media
Soryu class submarine

सोरयू क्लास

    जापान की यह सबमरीन बेहद खतरनाक मानी जाती है. ये समुद्र के अंदर बारूदी सुरंग बिछा सकती है.

India Daily
Credit: japan navy
Akula class submarine

अकुला क्लास

    1980 के दशक में सोवियत संघ के समय में बनी यह दुनिया की सबसे खतरनाक न्यूक्लियर अटैक सबमरीन में से एक है.

India Daily
Credit: reuters
Improved Los Angeles class submarine

इम्प्रूव्ड लॉस एंजेल्स क्लास

    अमेरिका की यह सबमरीन बेहद शांत तरीके से अपने दुश्मन को निशाना बनाती है. सतह और पानीपर इसकी गति 37 किमी/घंटा है.

India Daily
Credit: US Navy
Sierra-2 class submarine

सिएरा-2 क्लास

    यह रूस की न्यूक्लियर अटैक सबमरीन है. इसमें 72 सैनिकों के रहने की भी व्यवस्था है.

India Daily
Credit: social media
Greni class submarine

ग्रेनी क्लास

    रूस की यह सबमरीन परमाणु ईंधन से संचालित एक अटैक सबमरीन है.

India Daily
Credit: Social media
Astute class submarine

अस्टूट क्लास

    ब्रिटेन की यह सबमरीन टोमाहॉक क्रूज मिसाइल और स्पीयरफिश हैवीवेट टॉरपीडो भी दाग सकती है.

India Daily
Credit: US Navy
virginia class submarine

वर्जिनिया क्लास

    ये सबमरीन भी अमेरिका के ही पास है. यह टॉरपीडो और मिसाइल दोनों दाग सकती है.

India Daily
Credit: getty
Seawolf Class Submarine

सीवूल्फ क्लास

    अमेरिका की यह सबमरीन दुनिया की सबसे शानदार और महंगी हंटर-किलर सबमरीन है.

India Daily
Credit: US Navy
More Stories