
दुनिया की 10 सबसे खतरनाक पनडुब्बियां, सबसे ज्यादा किस देश के पास? जानें
India Daily Live
2024/05/22 20:24:51 IST

ओहायो क्लास
यह अमेरिकी सबमरीन दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर परमाणु पनडुब्बी है.
Credit: social media
सोरयू क्लास
जापान की यह सबमरीन बेहद खतरनाक मानी जाती है. ये समुद्र के अंदर बारूदी सुरंग बिछा सकती है.
Credit: japan navy
अकुला क्लास
1980 के दशक में सोवियत संघ के समय में बनी यह दुनिया की सबसे खतरनाक न्यूक्लियर अटैक सबमरीन में से एक है.
Credit: reuters
इम्प्रूव्ड लॉस एंजेल्स क्लास
अमेरिका की यह सबमरीन बेहद शांत तरीके से अपने दुश्मन को निशाना बनाती है. सतह और पानीपर इसकी गति 37 किमी/घंटा है.
Credit: US Navy
सिएरा-2 क्लास
यह रूस की न्यूक्लियर अटैक सबमरीन है. इसमें 72 सैनिकों के रहने की भी व्यवस्था है.
Credit: social media
ग्रेनी क्लास
रूस की यह सबमरीन परमाणु ईंधन से संचालित एक अटैक सबमरीन है.
Credit: Social media
अस्टूट क्लास
ब्रिटेन की यह सबमरीन टोमाहॉक क्रूज मिसाइल और स्पीयरफिश हैवीवेट टॉरपीडो भी दाग सकती है.
Credit: US Navy
वर्जिनिया क्लास
ये सबमरीन भी अमेरिका के ही पास है. यह टॉरपीडो और मिसाइल दोनों दाग सकती है.
Credit: getty
सीवूल्फ क्लास
अमेरिका की यह सबमरीन दुनिया की सबसे शानदार और महंगी हंटर-किलर सबमरीन है.
Credit: US Navy