menu-icon
India Daily

ईरान से 110 भारतीय छात्रों को लेकर सुरक्षित दिल्ली पहुंची स्पेशल फ्लाइट

Iran Evacuation: ईरान से 110 भारतीय छात्रों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट में शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. इनमें से 90 छात्र जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Iran Evacuation

Iran Evacuation: ईरान से 110 भारतीय छात्रों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट में शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. इनमें से 90 छात्र जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत छात्रों को पहले आर्मीनिया ट्रांसफर किया गया था, जहां से स्पेशल फ्लाइट के जरिए भारत लाया गया. 

ईरान से वापस आए एक बच्चे ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं. शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि परिवार से मिलकर कैसा लग रहा है. ईरान की स्थिति बहुत खराब है. वहां के लोग भी हमारी तरह ही हैं, छोटे-छोटे बच्चे भी पीड़ित हैं. युद्ध कोई अच्छी चीज नहीं होती, ये इंसानियत को मारता है.”

एक अन्य छात्र ने बताया, "वहां के हालात रोज खराब होते जा रहे हैं... खासकर तेहरान में स्थिति बहुत खराब है. वहां से सभी भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है... भारतीय अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं. सभी छात्रों को निकाला जा रहा है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है..."


इन छात्रों के परिजन भी एयरपोर्ट पर दिखे और अपने बच्चों को देखकर काफी भावुक हो गए. एक बच्चे की मां ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी बेटी वापस आ गई. वो चाहती हैं कि सभी के बच्चे वापस आ जाएं. 

भारत सरकार की सक्रियता, ईरान से सहयोग जारी:

ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने 15 जून को एक सलाह जारी कर भारतीय नागरिकों को अनावश्यक आवाजाही से बचने और आधिकारिक संपर्क में रहने की हिदायत दी थी. ईरान सरकार ने भारत को आश्वासन दिया है कि उनके नागरिक जमीनी मार्गों से सुरक्षित बाहर निकल सकेंगे, क्योंकि वायु क्षेत्र अभी बंद है. छात्रों को आजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों के जरिए बाहर निकलने की सलाह दी गई है.