Iran Evacuation: ईरान से 110 भारतीय छात्रों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट में शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. इनमें से 90 छात्र जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत छात्रों को पहले आर्मीनिया ट्रांसफर किया गया था, जहां से स्पेशल फ्लाइट के जरिए भारत लाया गया.
ईरान से वापस आए एक बच्चे ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं. शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि परिवार से मिलकर कैसा लग रहा है. ईरान की स्थिति बहुत खराब है. वहां के लोग भी हमारी तरह ही हैं, छोटे-छोटे बच्चे भी पीड़ित हैं. युद्ध कोई अच्छी चीज नहीं होती, ये इंसानियत को मारता है.”
#WATCH दिल्ली: ईरान से 110 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा.
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2025
ईरान से भारत पहुंचे एक छात्र अमान अजहर ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं अपने परिवार को देखने की खुशी बहुत ज्यादा है. ईरान में हालात बहुत खराब हैं. वहां के लोग भी हमारे जैसे ही हैं;… pic.twitter.com/aZkE7A2tdl
एक अन्य छात्र ने बताया, "वहां के हालात रोज खराब होते जा रहे हैं... खासकर तेहरान में स्थिति बहुत खराब है. वहां से सभी भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है... भारतीय अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं. सभी छात्रों को निकाला जा रहा है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है..."
#WATCH दिल्ली: ईरान से 110 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा.
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2025
ईरान से भारत पहुंचे एक छात्र ने बताया, "वहां के हालात रोज खराब होते जा रहे हैं... खासकर तेहरान में स्थिति बहुत खराब है. वहां से सभी भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है... भारतीय अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं.… pic.twitter.com/fXZs10orbe
इन छात्रों के परिजन भी एयरपोर्ट पर दिखे और अपने बच्चों को देखकर काफी भावुक हो गए. एक बच्चे की मां ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी बेटी वापस आ गई. वो चाहती हैं कि सभी के बच्चे वापस आ जाएं.
#WATCH दिल्ली: ईरान से 110 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा.
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
ईरान से निकाले गए एक छात्र की मां ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बेटी आ गई. मैं चाहती हूं कि सभी के बच्चे वापस आएं. भारत सरकार ने बहुत अच्छा किया. बच्चों को कहीं कोई परेशानी नहीं हुई..." pic.twitter.com/A8OUKqKRSF
ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने 15 जून को एक सलाह जारी कर भारतीय नागरिकों को अनावश्यक आवाजाही से बचने और आधिकारिक संपर्क में रहने की हिदायत दी थी. ईरान सरकार ने भारत को आश्वासन दिया है कि उनके नागरिक जमीनी मार्गों से सुरक्षित बाहर निकल सकेंगे, क्योंकि वायु क्षेत्र अभी बंद है. छात्रों को आजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों के जरिए बाहर निकलने की सलाह दी गई है.