Putin Trump Meeting: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की कोशिशों की प्रशंसा की. पुतिन ने ट्रंप प्रशासन को ऊर्जावान और ईमानदार बताते हुए कहा कि वे सभी पक्षों के हित में युद्धविराम और समझौते की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहे हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है जब शुक्रवार को अलास्का में होने वाली बहुप्रतीक्षित अमेरिका-रूस शिखर वार्ता की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
क्रेमलिन द्वारा जारी वीडियो में पुतिन ने कहा कि ट्रंप की टीम युद्ध रोकने और सभी पक्षों के हित में समझौते तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि रूस, अमेरिका, यूरोप और दुनिया के बीच स्थायी शांति परमाणु हथियार नियंत्रण समझौतों के माध्यम से संभव हो सकती है.
If Fight is inevitable make sure to strike First
President Putin— Vladimir Putin News (@vladimirputiniu) August 14, 2025Also Read
वॉशिंगटन में ट्रंप ने कहा कि अलास्का शिखर वार्ता के विफल होने की 25% संभावना है, लेकिन अगर बातचीत सफल रही तो वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को भी आगे की त्रिपक्षीय बैठक के लिए अलास्का बुला सकते हैं. ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि वार्ता की प्रगति के आधार पर वे अलास्का में अपना प्रवास बढ़ा सकते हैं.
उधर, जेलेंस्की और यूरोपीय नेता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ट्रंप-पुतिन बैठक में उनके हितों को शामिल किया जाए. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने गुरुवार को लंदन में जेलेंस्की का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर एक-दूसरे को गले लगाया, हालांकि कोई बयान जारी नहीं किया. जेलेंस्की का यह दौरा बर्लिन से वर्चुअल बैठकों में भाग लेने के एक दिन बाद हुआ, जिसमें ट्रंप और कई यूरोपीय देशों के नेता शामिल थे.
क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अलास्का वार्ता में किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर की संभावना नहीं है और परिणाम को लेकर अटकलें लगाना बड़ी गलती होगी. क्रेमलिन ने पुष्टि की कि स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे यह बैठक शुरू होगी. रूस के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव के अनुसार, बैठक की शुरुआत दोनों नेताओं की एक-से-एक वार्ता से होगी, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत और वर्किंग ब्रेकफास्ट होगा. इसके बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जाएगी.