menu-icon
India Daily

लंच से पहले असीम मुनीर को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप? भारत को कर सकता है परेशान

वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रम्प ने जनरल मुनीर के साथ दोपहर भोज से पहले कहा, “मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका. मुझे पाकिस्तान बहुत पसंद है, और मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं. मैंने कल रात उनसे बात की, और हम भारत के मोदी के साथ एक व्यापार सौदा करेंगे.”

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
What did Donald Trump say about Asim Munir before lunch

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच “युद्ध” को रोका, साथ ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की मई में तनाव कम करने में भूमिका की सराहना की.

ट्रम्प का बयान

वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रम्प ने जनरल मुनीर के साथ दोपहर भोज से पहले कहा, “मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका. मुझे पाकिस्तान बहुत पसंद है, और मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं. मैंने कल रात उनसे बात की, और हम भारत के मोदी के साथ एक व्यापार सौदा करेंगे.” उन्होंने कहा, “इस व्यक्ति (असीम मुनीर) ने पाकिस्तान की ओर से स्थिति को शांत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और भारत की ओर से पीएम मोदी ने.” ट्रम्प ने जोड़ा, “वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे, और दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं. मैंने दो बड़े देशों के बीच युद्ध रोका.”

भारत का खंडन

हालांकि, विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने बताया कि मंगलवार देर रात पीएम मोदी ने ट्रम्प को स्पष्ट किया कि युद्धविराम भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच सीधी बातचीत से हुआ, न कि अमेरिकी मध्यस्थता से. मिश्री ने कहा, “पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प को स्पष्ट रूप से बताया कि इस दौरान भारत-अमेरिका व्यापार सौदे या भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिकी मध्यस्थता जैसे विषयों पर कोई बात नहीं हुई. सैन्य कार्रवाई रोकने की बातचीत पाकिस्तान के आग्रह पर मौजूदा सैन्य चैनलों के माध्यम से हुई.” उन्होंने कहा कि भारत ने पहले भी मध्यस्थता स्वीकारी नहीं और न ही भविष्य में स्वीकार करेगा.

क्वाड शिखर सम्मेलन का न्योता

मिश्री ने बताया कि जी7 शिखर सम्मेलन में मोदी और ट्रम्प की मुलाकात रद्द होने के बाद यह फोन कॉल हुई. ट्रम्प ने मोदी से कनाडा से लौटते समय अमेरिका रुकने का अनुरोध किया, लेकिन मोदी ने व्यस्त कार्यक्रम के कारण असमर्थता जताई. मोदी ने ट्रम्प को इस साल क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे ट्रम्प ने स्वीकार किया.

ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. मोदी ने ट्रम्प को बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है.