menu-icon
India Daily

जापान में अमेरिकी वायुसैनिक अड्डे पर विस्फोट, 4 सैनिक घायल

अमेरिकी वायुसेना ने एक बयान में कहा कि यह विस्फोट ओकिनावा प्रांत की सरकार द्वारा प्रबंधित कडेना एयर बेस के गोला-बारूद भंडारण क्षेत्र में हुआ. इस घटना में कोई भी अमेरिकी सैनिक शामिल नहीं था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Explosion at US airbase in Japan
Courtesy: Social Media

जापान के दक्षिणी द्वीप ओकिनावा में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हुए विस्फोट में चार जापानी सैनिक घायल हो गए, हालांकि उनकी चोटें जानलेवा नहीं हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि चार सैनिकों को उस समय उँगलियों में चोट लग गई जब वे ओकिनावा प्रान्त के एक प्रतिष्ठान में काम कर रहे थे. द्वितीय विश्व युद्ध की सबसे भीषण लड़ाइयों में से एक ओकिनावा में लड़ी गई थी.

प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि चोटें जानलेवा नहीं थीं. अमेरिकी वायुसेना ने एक बयान में कहा कि यह विस्फोट ओकिनावा प्रांत की सरकार द्वारा प्रबंधित कडेना एयर बेस के गोला-बारूद भंडारण क्षेत्र में हुआ. इसने कहा कि इस घटना में कोई भी अमेरिकी सैनिक शामिल नहीं था.

सेल्फ डिफेंस फोर्स के संयुक्त स्टाफ ने बताया कि जब सैनिक सुविधा में इसका निरीक्षण कर रहे थे, तब एक उपकरण में विस्फोट हो गया. एनएचके टेलीविजन ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक जंग हटाने की कोशिश कर रहे थे. एसडीएफ ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि दुर्घटना का कारण क्या था.

सोमवार की दुर्घटना को 1974 में जापानी सेना की अप्रयुक्त आयुध निपटान इकाई के प्रक्षेपण के बाद पहली दुर्घटना माना जा रहा है. सैकड़ों टन बिना फटे युद्धकालीन बम, जिनमें से कई अमेरिकी सेना द्वारा गिराए गए थे जापान के आसपास दबे हुए हैं और कभी-कभी निर्माण स्थलों और अन्य जगहों पर खोदे जाते हैं. उनमें से कई अभी भी ओकिनावा में पाए जाते हैं जहां लगभग 1,856 टन बिना फटे अमेरिकी बम होने का अनुमान है.