Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 ने शुरू होते ही धमाल मचा दिया है. 11 अगस्त, 2025 को शुरू हुए इस शो ने पहले ही हफ्ते में अपना पहला करोड़पति ढूंढ लिया है. उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया और अब उनकी नजरें 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल पर टिकी हैं. यह रोमांचक पल सोनी टीवी पर 18 अगस्त को प्रसारित होने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.
आदित्य ने अपनी बुद्धिमानी और हिम्मत से दर्शकों का दिल जीत लिया. प्रोमो में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक मजेदार किस्सा शेयर किया. कॉलेज के दिनों में उन्होंने दोस्तों के साथ मजाक किया था कि उनकी केबीसी में एंट्री हो गई है. उन्होंने बताया "मैंने दोस्तों से कहा कि केबीसी की टीम वीडियो शूट करने आएगी. एक दोस्त ने नई पैंट सिलवाई, दूसरे ने नई शर्ट खरीदी. हफ्ते भर बाद जब कुछ नहीं हुआ, तो मैंने बताया कि यह मजाक था.' इस बार जब असली कॉल आया, तो दोस्तों को यकीन ही नहीं हुआ. आदित्य ने मैसेज दिखाकर उन्हें भरोसा दिलाया.
— sonytv (@SonyTV) August 16, 2025
उत्तराखंड के आदित्य कुमार बने पहले 'केबीसी 17' के पहले करोड़पति
अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'आप न सिर्फ शो तक पहुंचे, बल्कि खेल में बहुत आगे बढ़ गए.' प्रोमो में दिखाया गया कि आदित्य ने 1 करोड़ रुपये का सवाल सही जवाब दिया और अब वे 16वें और अंतिम सवाल, यानी 7 करोड़ रुपये के लिए जोखिम उठाने को तैयार हैं. अगर वे सही जवाब देते हैं, तो वे इस सीजन के पहले 7 करोड़ विजेता बन सकते हैं, वरना उन्हें 75 लाख रुपये के साथ घर लौटना पड़ सकता है.
7 करोड़ के सवाल पर टिकी नजरें
'कौन बनेगा करोड़पति 17' हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित होता है. आदित्य की इस उपलब्धि ने शो को और रोमांचक बना दिया है. क्या वे 7 करोड़ रुपये जीतकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे? यह जानने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.