Emmanuel Macron Viral Video: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर उनकी प्रतिक्रिया भी आ गई है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी थी. वीडियो में वियतनाम पहुंचने के दौरान एक ऐसा मोमेंट दिखाया गया जिसमें उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों उनके चेहरे को एक तरफ धकेलती हुई दिखाई देती हैं. इंटरनेट पर कई लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.
कई लोगों का मानना है कि यह कपल्स किसी बात पर बहस कर रहा था और फिर इनके बीच ऐसी स्थिति बन गई. यह घटना फ्रांसीसी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के वियतनाम के हनोई में उतरने के कुछ समय बाद हुई. वीडियो में, केवल ब्रिगिट का हाथ दिखाई दे रहा है जिसमें ऐसा लग रहा है कि वह इमैनुएल मैक्रों के चेहरे पर हल्के से मारती हैं या उन्हें धक्का दे रही हैं. इस दौरान मैक्रों काफी हैरान दिखते हैं और भीड़ की तरफ देखकर मुस्कुराते और हाथ हिलाते हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद मैक्रों ने स्थिति को समझाने के लिए पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि लोगों ने वीडियो को गलत समझा है. उन्होंने कहा कि वो और उनकी पत्नी बस मजाक कर रहे थे. यह कोई गंभीर बात नहीं थी. इसे लेकर लोग कई तरह की बातें बना रहे हैं. जबकि ऐसा कुछ नहीं है.
बता दें कि राष्ट्रपति मैक्रों और ब्रिगिट 2007 से शादीशुदा हैं. उनकी मुलाकात तब हुई थी जब वो हाई स्कूल में थे और ब्रिगिट उनकी टीचर थीं. उनके रिश्ते ने अक्सर लोगों का ध्यान खींचा है, लेकिन उन्होंने हमेशा एक-दूसरे के लिए मजबूत सपोर्ट को दिखाया है. मैक्रों ने कहा कि यह वीडियो हाल ही के कई उदाहरणों में से एक है, जहाँ छोटी क्लिप को संदर्भ से बाहर ले जाया गया है. उन्होंने झूठी जानकारी को दोषी ठहराया और कहा कि रूस और फ्रांसीसी चरमपंथियों समेत कुछ समूह ऑनलाइन भ्रम फैला रहे हैं.
एलिसी पैलेस ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वीडियो में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के बीच उनकी आधिकारिक यात्रा शुरू होने से पहले एक मजेदार और हल्का-फुल्का पल दिखाया गया है.