menu-icon
India Daily

क्या ट्रंप के यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के साथ थे संबंध? दोस्ती में दरार के बीच मस्क के वीडियो से आया भूचाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति व्यापारी एलन मस्क के रिश्तों के बीच आई दरार के बाद मस्क ने ट्रंप के अतीत के वो पन्ने खोलने शुरू कर दिए हैं, जिनसे उनकी कुर्सी खतरे में पड़ सकती है. मस्क ने 1992 का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने राजनीतिक तूफान ला दिया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Elon Musks video on Donald Trump and Jeffrey Epstein causes a political stir

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति व्यापारी एलन मस्क के रिश्तों के बीच आई दरार के बाद मस्क ने ट्रंप के अतीत के वो पन्ने खोलने शुरू कर दिए हैं, जिनसे उनकी कुर्सी खतरे में पड़ सकती है. मस्क ने 1992 का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने राजनीतिक तूफान ला दिया है. इस वीडियो में ड्रंप जेफरी एपस्टीन के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले हम आगे की चर्चा करें, हम आपको बताते हैं कि आखिर जेफरी एपस्टीन कौन है?

दरअसल, जेफरी एपस्टीन अमेरिका का एक अरबपति फाइनेंसर था. अपनी हस्ती के दम पर उसने दुनिया के अमीरों के साथ  रिश्ते बनाए. डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी उसने दोस्ती कर ली. दौलतमंद होने के साथ-साथ एपस्टीन ने सेक्स और क्राइम की दुनिया में भी एंट्री की और उस पर सेक्स ट्रैफिकिंग का भी आरोप था.

1953 में न्यूयॉर्क में पैदा हुआ एपस्टीन इतना बड़ा खिलाड़ी था कि उसने बिना कॉलेज डिग्री के बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में अपनी फर्म  स्थापित की. उस पर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण और सेक्स तस्करी करने के गंभीर आरोप लगे थे. साल 2005 में एक 14 साल की लड़की ने उसके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी जिसके बाद उसके खिलाफ जांच शुरू हुई. जांच में 36 नाबालिग पीड़िताओं की पहचान हुई. साल 2008 में उसे वेश्यावृत्ति से संबंधित दो आरोपों में दोषी ठहराया गया, जिसके लिए उसे 13 महीने की जेल हुई. ट्रंप के अलावा उसकी हाई-प्रोफाइल हस्तियों जैसे बिल क्लिंटन और प्रिंस एंड्रयू से भी दोस्ती थी.

जेल में रहस्यमयी मौत
2019 में उसे फिर से मानव तस्करी और यौन अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया लेकिन सुनवाई से पहले ही उसकी जेल में मौत हो गई जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या बताया गया. अमेरिका में जेफरी एपस्टीन को यौन शोषण का आरोपी कहा जाता है.

जेफरी इतना पैसे वाला था कि उसने अमेरिका में प्राइवेट आईलैंड भी खरीद रखे थे. उसके आप अपना जेट भी था जिससे वो अमेरिका के प्रभावशाली लोगों को अपने निजी द्वीप की सैर कराता था और उनके साथ पार्टियां करता था, इस पार्टी में शराब और शबाब सब परोसा जाता था. 

डोनाल्ड ट्रंप से कनेक्शन
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपस्टीन के जेट से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप ने भी यात्राएं कीं.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने 1993 से 1997 के बीच उसके प्राइवेट जेट से कम से कम 7 यात्राएं कीं. उस समय ट्रंप एक बड़े व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर थे. उन्हें एपस्टीन के सहयोगी के रूप में जाना जाता था.

हालांकि ट्रंप ने इससे इनकार किया था लेकिन एपस्टीन की साथी और गर्लफ्रेंड गिस्लेन मैक्सवेल के मुकदमे के तहत 2021 में जारी फ्लाइट लॉग से पता चला कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एपस्टीन  के जेट में 7 बार सवार हुए थे जबकि ट्रंप ने 2024 में एक पोस्ट कर दावा किया था, 'मैं कभी एपस्टीन के विमान या उसके बेवकूफ द्वीप पर नहीं था.'

कम उम्र की महिलाओं के शौकीन
2019 में एपस्टीन की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप ने उनसे दूरी बना ली थी लेकिन 1980 के  दशक के अंत से लेकर 2000 के दशक की शुरुआत तक दोनों अच्छे दोस्त थे. एलन मस्क ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें ट्रंप और एपस्टीन मार-ए-लागो में एक पार्टी में एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

ट्रंप ने साल 2002 में न्यूयॉर्क पत्रिका को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने एपस्टीन को एक शानदार व्यक्ति कहा था और कहा था कि वह उन्हें 15 सालों से जानते हैं.

ट्रंप ने जेफरी एपस्टीन के बारे में कहा था, 'उनके साथ रहना बहुत मजेदार है. यह भी कहा जाता है कि उन्हें भी उतनी ही सुंदर महिलाएं पसंद हैं जितनी मुझे और उनमें से कई युवा हैं.'

ट्रंप से संबंध बिगड़ने के बाद मस्क ने इन्हीं सब मामलों का जिक्र किया है, ये मामले और कानूनी रिकॉर्ड जिन दस्तावेजों में जब्त हैं उन्हें एपस्टीन फाइल्स के नाम से जाना जाता है.

मस्क का दावा है कि ट्रंप का नाम इन फाइलों में है लेकिन ट्रंप के खिलाफ कोई ठोस आपराधिक सबूत सार्वजनिक नहीं हुआ है जो उन्हें एप्स्टीन के अपराधों से सीधा जोड़ता हो.