menu-icon
India Daily

‘अगर बिल मंजूर होगा तो मैं…’ मस्क ने ट्रंप के बिल पर दे डाली चेतावनी

Elon Musk New Party: एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दरार बढ़ती जा रही है. सोमवार को सीनेट में ट्रंप के बिग, ब्यूटीफुल बिल पर अहम मतदान हुआ जिसस पहले बहस के दौरान, मस्क ने चेतावनी दी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Elon Musk New Party

Elon Musk New Party: एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दरार बढ़ती जा रही है. सोमवार को सीनेट में ट्रंप के बिग, ब्यूटीफुल बिल पर अहम मतदान हुआ जिसस पहले बहस के दौरान, मस्क ने चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यह बिल पागलपन और टैक्सपेयर्स पर भारी बोझ है. मस्क ने रिपब्लिकन पर फिस्कल कन्जर्वेटिव वैल्यू को त्यागने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि वो एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे. यह पार्टी लोगों के हित में काम करेगी. 

उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल पारित हो जाता है तो वो एक नई एमेरिका पार्टी बनाएंगे. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सरकारी खर्च को कम करने के लिए चलाए गए अभियान में मौजूद कांग्रेस के हर सदस्य ने इतिहास के सबसे बड़ी ऋण वृद्धि के लिए वोट किया है. इन सभी को अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए. आगे कहा कि, “अगर यह इस धरती पर मेरा आखिरी काम है, तो वे अगले साल चुनाव हार जाएंगे." 

'अगले दिन अमेरिका पार्टी का गठन किया जाएगा'

इसके कुछ ही घंटों बाद, उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगर पागलपन भरा खर्च बिल पारित होता है, तो अगले दिन अमेरिका पार्टी का गठन किया जाएगा. देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की बहुत जरूरत है जिससे लोगों के पास अपना हिस चुनने का विकल्प और आवाज हो. 

इस बिल से पहले तक ट्रंप प्रशासन के साथ मस्क हर बात पर समर्थित रहे हैं. लेकिन इसके बाद दोनों के बीच दरार आ गई. मस्क ने रिपब्लिकन समर्थित विधेयक की आलोचना करते हुए तर्क दिया कि इससे नेशनल लोन बढ़ेगा और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.