menu-icon
India Daily

जल्द होगी ट्रेड डील...ट्रंप-पीएम मोदी के रिश्ते मजबूत, व्हाइट हाउस ने किया दोस्ती का जिक्र

एएनआई ने लीविट के हवाले से कहा, कि हां, राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह कहा था (कि अमेरिका और भारत व्यापार समझौते के बहुत करीब हैं और यह सच है. मैंने अभी-अभी हमारे वाणिज्य सचिव से इस बारे में बात की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Trump-PM Modi
Courtesy: Social Media

अमेरिका और भारत लंबे समय से एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पूरा होने के करीब हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान भारत को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक रणनीतिक सहयोगी बताया. उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और उन्होंने कहा कि व्यापार समझौता पूरा होने के करीब है.

एएनआई ने लीविट के हवाले से कहा, कि हां, राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह कहा था (कि अमेरिका और भारत व्यापार समझौते के बहुत करीब हैं और यह सच है. मैंने अभी-अभी हमारे वाणिज्य सचिव से इस बारे में बात की है. वह राष्ट्रपति के साथ ओवल ऑफिस में थे. वे इन समझौतों को अंतिम रूप दे रहे हैंऔर जब भारत की बात होगी तो आप बहुत जल्द राष्ट्रपति और उनकी व्यापार टीम से सुनेंगे.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूत संबंध बनाए हुए हैं. उन्होंने इंडो-पैसिफिक में चीन के बढ़ते प्रभाव के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र में एक बहुत ही रणनीतिक सहयोगी बना हुआ है और राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और वे इसे जारी रखेंगे.

ट्रम्प क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आएंगे

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब विदेश मंत्री एस जयशंकर वर्तमान में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका से मिलकर बना क्वाड एक स्वतंत्र, खुले और लचीले हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. इस गठबंधन की शुरुआत 2004 के हिंद महासागर में आई सुनामी के बाद एक समन्वित मानवीय प्रतिक्रिया के रूप में हुई थी.

क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे ट्रंप

इस बीच, 18 जून को पहले ही पुष्टि हो गई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई दिल्ली में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, "क्वाड की अगली बैठक के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आमंत्रित किया. निमंत्रण स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह भारत आने के लिए उत्साहित हैं. इसके साथ ही, दोनों देश 9 जुलाई की समय-सीमा से पहले एक प्रारंभिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए काम कर रहे हैं, जब अमेरिका भारत सहित 57 देशों से आयात पर पारस्परिक टैरिफ लगाने वाला है.