menu-icon
India Daily

हमले की धमकी के बाद एयरस्पेस बंद करने की दी चेतावनी, वेनेजुएला को लेकर क्या है ट्रंप का प्लान? जानें

ट्रंप ने वेनेजुएला के एयरस्पेस को बंद घोषित करते हुए संकेत दिया है कि अमेरिका जल्द ही देश के अंदर सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Donald Trump India daily
Courtesy: @InSightCrime x account

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला और उसके आसपास के एयरस्पेस को पूरी तरह बंद करने का ऐलान कर दिया है. यह कदम ऐसे समय लिया गया है जब ट्रंप और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. ट्रंप ने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है और अमेरिका इस पर सख्त कार्रवाई के लिए तैयार है.

ट्रंप के बयान के बाद दोनों देशों के बीच टकराव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि सभी एयरलाइंस, पायलटों, ड्रग डीलरों और मानव तस्करों से अनुरोध है कि वेनेजुएला के ऊपर और आसपास के एयरस्पेस को बंद माना जाए. इस संदेश ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अमेरिका वेनेजुएला के अंदर किसी बड़े अभियान की तैयारी कर सकता है.

ट्रंप प्रशासन ने मादुरो को क्यों दी धमकी?

इससे पहले ट्रंप प्रशासन मादुरो को सत्ता से हटाने की धमकी दे चुका है. अमेरिका लंबे समय से मादुरो को अवैध नेता मानता आया है. अमेरिका सितंबर से कैरिबियन क्षेत्र में उन नावों पर हमले कर रहा है जिन्हें वह ड्रग कार्टेल से जुड़ा मानता है. इन अभियानों में 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

क्या वास्तव में वे जहाज तस्करी में शामिल थे?

हालांकि वाशिंगटन अभी तक यह साबित नहीं कर पाया है कि जिन जहाजों पर हमला किया गया, वे वास्तव में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थे. इसके बावजूद अमेरिका ने कैरिबियन में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत भी शामिल है. अमेरिका का दावा है कि उसका लक्ष्य ड्रग्स की तस्करी रोकना है, जबकि वेनेजुएला का कहना है कि अमेरिका शासन परिवर्तन की कोशिश कर रहा है.

ट्रंप ने क्या दिया संकेत?

गुरुवार को थैंक्सगिविंग के दौरान सैन्य कर्मियों से बात करते हुए ट्रंप ने संकेत दिया कि वेनेजुएला के अंदर भी कार्रवाई की जा सकती है. ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला के ड्रग तस्करों की संख्या अधिक है और समुद्री रास्तों से तस्करी लगभग बंद हो गई है. उन्होंने दावा किया कि अब अमेरिका जमीन के रास्तों से आने वाली तस्करी पर भी सख्त कार्रवाई शुरू करेगा और यह बहुत जल्द होने वाला है.

वेनेजुएला ने अमेरिका की इन कार्रवाइयों को अपनी संप्रभुता पर हमला बताया है. मादुरो सरकार का कहना है कि अमेरिका असल में वेनेजुएला के तेल संसाधनों पर नियंत्रण चाहता है.