अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, जो सोमवार, 9 जून 2025 से प्रभावी होगा. ट्रंप ने इसे “विदेशी आतंकवादियों” से देश की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया. यह आदेश 20 जनवरी को जारी एक कार्यकारी आदेश का हिस्सा है, जिसमें विदेश विभाग, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक को अमेरिका के प्रति “शत्रुतापूर्ण रवैये” वाले देशों की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया था.
इन देशों पर लगाया बैन
इन लोगों को मिलेगी बैन से छूट
बैन का कारण
ट्रंप ने कहा, “इन देशों में आतंकवादियों की व्यापक मौजूदगी है, वीजा सुरक्षा में सहयोग की कमी, यात्रियों की पहचान सत्यापित करने में असमर्थता, अपराध इतिहास का अपर्याप्त रिकॉर्ड और वीजा अवधि से अधिक रुकने की उच्च दरें हैं.” उन्होंने कोलोराडो के बोल्डर में हाल की घटना का जिक्र किया, जहां एक मिस्र के नागरिक ने इजराइल समर्थक प्रदर्शनकारियों पर पेट्रोल बम फेंका था.
चाड की प्रतिक्रिया
चाड के राष्ट्रपति महमत इदरिस देबी इट्नो ने जवाब में अमेरिकी नागरिकों को वीजा देना बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, “चाड के पास न तो देने के लिए विमान हैं और न ही अरबों डॉलर, लेकिन चाड के पास उसकी गरिमा और गर्व है.”