menu-icon
India Daily

गाजा पर इजरायल का घातक हमला, हमास के वरिष्ठ खुफिया अधिकारी की मौत

इजरायली रक्षा बल (IDF) ने उत्तरी गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के बुरेज बटालियन के डिप्टी इंटेलिजेंस चीफ महमूद अबु अल-खैर को मार गिराया. आईडीएफ के अनुसार, अल-खैर इजरायल और गाजा में सक्रिय सैनिकों पर हमलों की योजना में शामिल था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
IDF
Courtesy: IDF X

Israel Hamas War: इजरायली रक्षा बल (IDF) ने उत्तरी गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के बुरेज बटालियन के डिप्टी इंटेलिजेंस चीफ महमूद अबु अल-खैर को मार गिराया. आईडीएफ के अनुसार, अल-खैर इजरायल और गाजा में सक्रिय सैनिकों पर हमलों की योजना में शामिल था. हमले में नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए सावधानी बरती गई. साथ ही, गाजा शहर, खान यूनिस और राफा में अभियानों में 10 से अधिक आतंकी मारे गए और आतंकी ढांचे नष्ट किए गए.

हमास के वरिष्ठ अधिकारी की मौत

आईडीएफ ने बताया कि बुरेज बटालियन के डिप्टी इंटेलिजेंस चीफ महमूद अबु अल-खैर को ड्रोन हमले में मार गिराया गया. यह हमला 99वीं डिवीजन के 990वें रिजर्व आर्टिलरी रेजिमेंट ने किया. अल-खैर इजरायल और गाजा में तैनात सैनिकों पर हमलों की साजिश रच रहा था. हमले में नागरिकों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए गए.

गाजा शहर में अभियान तेज

आईडीएफ की 162वीं और 98वीं डिवीजन ने गाजा शहर में अपने अभियानों का दायरा बढ़ाया है. बीते एक दिन में 10 से अधिक हमास लड़ाकों को मार गिराया गया और आतंकी ढांचों पर हवाई हमले किए गए. इन अभियानों का उद्देश्य आतंकी गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करना है.

दक्षिणी गाजा में कार्रवाई

गाजा के दक्षिणी हिस्सों, खान यूनिस और राफा में, गाजा डिवीजन ने दर्जनों आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. कई हमास लड़ाकों को भी मार गिराया गया. इन अभियानों में आतंकी ढांचों को ध्वस्त करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

इजरायल की रणनीति

आईडीएफ का कहना है कि ये कार्रवाइयां आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए जरूरी हैं. इजरायल ने हमास के खिलाफ सटीक और प्रभावी हमलों पर जोर दिया है, ताकि नागरिकों को कम से कम नुकसान हो. यह अभियान क्षेत्र में स्थिरता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.