Canadian Hindus Letter To PM Justin Trudeau: भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच रिश्तों में तल्खी बढ़ती जा रही है. दोनों देशों के बीच रिश्तों मे आई कड़वाहट के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी है. पन्नू की धमकी को लेकर कनाडा में रह रहे हिंदुओं में खासा आक्रोश है. मामले को लेकर कनाडा में रहने वाले हिंदुओं ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जिस तरह का बयान दिया है उसे लेकर चिंता जताई गई है साथ ही उसके बयानों को हेट क्राइम घोषित करने की अपील भी की गई है.
कनाडा के हिंदू संगठन 'हिंदू फोरम कनाडा' ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के बयानों पर चिंता व्यक्त करते हुए मिनिस्टर ऑफ पब्लिक सेफ्टी डोमिनिक लेब्लेन को ये पत्र लिखा है. इसमें जस्टिन ट्रूडो और एनडीपी नेता जगमीत सिंह से गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी को हेट क्राइम घोषित करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि कनाडा का हिंदू समुदाय गुरपतवंत सिंह पन्नू के हालिया बयानों को लेकर चिंतित है और अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वो इस मामले को गंभीरता से लें. ये सीधे कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावित करता है.
हिंदू संगठन ने अपने पत्र में लिखा, ''पन्नू ने अपनी और अपने खालिस्तानी सहयोगियों के विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया है, वो ऐसे लोगों को टारगेट करना चाहते हैं, जो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं. ऐसे में कनाडा की सरकार को इसकी गंभीरता को कम नहीं आंकना चाहिए. हमें उम्मीद है कि कनाडाई प्रशासन इस पर गंभीरता से कार्रवाई करेगा.'' पत्र में ये भी कहा गया है कि क्या पन्नू के इस बयान को अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में लिया जाएगा.
बता दें कि कनाडा और भारत में बढ़ते तनाव के बीच खालिस्तानी अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडाई हिंदुओं को धमकी देते हुए भारत लौटने के लिए कहा है. 'कनाडा छोड़ो हिंदुओं, भारत जाओ' नाम से वायरल हो रहे एक वीडियो में पन्नू ने कहा, 'भारत-कनाडाई हिंदुओं, आपने कनाडा और कनाडाई संविधान के प्रति अपनी निष्ठा को अस्वीकार कर दिया है. आपकी मंजिल भारत है. कनाडा छोड़ो, भारत चले जाओ.'
यह भी पढ़ें: 'डोनाल्ड ट्रंप नहीं रहे', जानिए क्या है डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के ट्वीट का सच