menu-icon
India Daily

Ludhiana Murder Case: लुधियाना में ₹120 के बिल पर विवाद में शराब ठेका मालिक की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

Ludhiana Murder Case: लुधियाना के साहनेवाल में शराब ठेका मालिक अमित कुमार की ₹120 के बिल के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमित कांग्रेस नेता अनुज कुमार के भाई थे. तीन अज्ञात हमलावरों ने स्नैक्स और शराब लेने के बाद बिल चुकाने से मना किया और बहस के दौरान गोली चला दी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए.

auth-image
Edited By: Km Jaya
लुधियाना हत्या मामला
Courtesy: Pinterest

Ludhiana Murder Case: लुधियाना के साहनेवाल इलाके में सोमवार की रात एक मामूली से विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. तीन अज्ञात बदमाशों ने शराब ठेका चलाने वाले 36 वर्षीय अमित कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. विवाद की वजह सिर्फ ₹120 का बिल था, जिस पर कहासुनी हुई और देखते-ही-देखते यह विवाद गोलीबारी तक पहुंच गया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गया है.

अमित कुमार, जो लुधियाना जिला कांग्रेस नेता अनुज कुमार के छोटे भाई थे, अपने ठेके पर मौजूद थे. पुलिस के अनुसार, सोमवार रात तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और ठेके से शराब और स्नैक्स का ऑर्डर दिया. जब वेटर ने उन्हें मात्र ₹120 का बिल थमाया तो वे भड़क उठे. युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और पैसे देने से साफ इनकार कर दिया. विवाद बढ़ने पर अमित कुमार खुद सामने आए और उन्हें शांत करने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच एक युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर अमित के सीने में गोली दाग दी.

आरोपी मौके से फरार

गोली लगते ही अमित कुमार लहूलुहान होकर गिर पड़े. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, गोली मारने के बाद आरोपी तेजी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी मामूली सी रकम को लेकर किसी की जान ले लेना बेहद हैरान करने वाली और निंदनीय घटना है.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच

अमित कुमार अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. थाना साहनेवाल के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह ने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. पुलिस ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.