Afghanistan Earthquake: आज सुबह पश्चिमी अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 34.89 नॉर्दन लैटिट्यूड और 62.54 ईस्ट लॉन्गिट्यूड पर 50 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इससे पहले भी यहां पर भूंकप के झटके महसूस किए गए थे.
बता दें कि इससे पहले, 19 अप्रैल को, दोपहर में अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप 12:17 बजे भारतीय समयानुसार सतह से 86 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में स्थित था.
EQ of M: 4.6, On: 20/06/2025 06:11:27 IST, Lat: 34.89 N, Long: 62.54 E, Depth: 50 Km, Location: Afghanistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) June 20, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/5cTUNSNwwr
अफगानिस्तान में हिंदूकुश पर्वतों के पास एक बार फिर भूकंप आया है. यह इलाका भारतीय और यूरेशियन प्लेटों के टकराव की वजह से भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदनशील माना जाता है. भूकंप की गहराई करीब 10 किलोमीटर थी, इसलिए इसके बाद झटकों का खतरा बना हुआ है. पिछले कुछ महीनों में यहां कई बार भूकंप आ चुके हैं, जिनकी तीव्रता 4.1 से 4.5 के बीच रही है. खासकर हिंदूकुश और हेरात जैसे इलाके अक्सर भूकंप की चपेट में आते हैं.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अफगानिस्तान में भूकंप, भूस्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं आम हैं. इस भूकंप के झटके पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए, जैसे खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब. फिलहाल स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में भी इस इलाके में ऐसे भूकंप आ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.