menu-icon
India Daily

BMC समेत सभी नगर निगम चुनाव साथ में लड़ेंगे ठाकरे बंधु, संजय राउत के ऐलान से महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ी हलचल

बता दें कि नासिक के अलावा मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, और बाकी अन्य नगर निगमों में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. राउत ने कहा कि दोनों भाइयों को मराठी भाषी लोगों का समर्थन मिल रहा है और इसलिए अब दोनों एक साथ आगे बढ़ने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
BMC समेत सभी नगर निगम चुनाव साथ में लड़ेंगे ठाकरे बंधु, संजय राउत के ऐलान से महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ी हलचल

ठाकरे बंधुओं के बीच वर्षों पुरानी खाई अब पटती नजर आ रही है. शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि बीएमसी से लेकर अन्य प्रमुख शहरों में होने वाले सभी नगर निगम के चुनावों को दोनों चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ लड़ेंगे.

बता दें कि नासिक के अलावा मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, और बाकी अन्य नगर निगमों में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. राउत ने कहा कि दोनों भाइयों को मराठी भाषी लोगों का समर्थन मिल रहा है और इसलिए अब दोनों एक साथ आगे बढ़ने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

बीजेपी ने कसा तंज

हालांकि संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी अलग या एकजुट हो सकता है. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें मुंबई, पुणे और नासिक के चुनाव जीतने चाहिए और फिर आगे कोई बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन सभी नगर निगम चुनाव जीतेगा.

भाषा की लड़ाई से करीब आए दोनों भाई

बता दें कि राज ठाकरे ने दो दशक पहले शिवसेना छोड़ी थी. हिंदी थोपे जाने के मुद्दे पर दोनों चचेरे भाई एकसाथ आए और अब दोनों भाइयों के साथ आने से महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं. 

बीएमसी चुनाव नाक का सवाल

बीएमसी चुनावों की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकता है और बीएमसी को उद्धव सेना अपना गढ़ मानती है. ऐसे में ये चुनाव उनके लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गए हैं. इस महीने की शुरुआत में दोनों भाइयों ने मुंबई में एक विजय रैली निकाली थी. प्रदेश सरकार द्वारा हिंदी भाषा के जीआर प्रस्ताव वापस लिए जाने को लेकर यह विजय रैली निकाली गई थी.