menu-icon
India Daily

ईरान ने क्लस्टर बमों के साथ मिसाइलें दागीं, इजरायल ने न्यूक्लियर रिएक्टर पर किया हमला

ईरान और इजरायल जंग का आज आठवां दिन है. इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने ईरान के सैन्य और परमाणु स्थलों पर हमले जारी रखे हैं, ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Iran fires missiles with cluster bombs
Courtesy: Social Media

इजरायल-ईरान संघर्ष के आठवें दिन में प्रवेश करने के साथ ही शुक्रवार को दोनों देशों ने मिसाइलों और ड्रोनों का एक दूसरे पर हमला किया. इजराइल ने ईरान में परमाणु ढांचे पर बमबारी की. तेहरान ने क्लस्टर हथियारों से लैस मिसाइलों को दागकर जवाबी कार्रवाई की, जो चल रहे संघर्ष में इस तरह के हथियारों के इस्तेमाल की पहली रिपोर्ट है जिसमें एक इजरायली अस्पताल को नुकसान पहुंचाने वाला हमला भी शामिल है. यह आदान-प्रदान एक सप्ताह से चल रहे हवाई युद्ध में तीव्र वृद्धि को दर्शाता है, जिसमें कमी या कूटनीतिक ऑफ-रैंप के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई कि ईरान के नेतृत्व को अस्पताल पर हमले की पूरी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि इजरायल ईरान के खिलाफ अपने सैन्य अभियान में तय समय से आगे है, जो कि पहले की अपेक्षाओं से भी अधिक है.

इस बीच, व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो सप्ताह के भीतर यह तय करेंगे कि अमेरिका इजरायल को सैन्य सहायता देगा या नहीं. यह तब हुआ जब व्हाइट हाउस ने स्पष्ट रूप से कहा कि ईरान अयातुल्ला अली खामेनेई से हरी झंडी मिलने के बाद "कुछ हफ़्तों" में परमाणु हथियार बना सकता है. पर्दे के पीछे, ट्रम्प के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कथित तौर पर ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची के साथ कई बार फोन पर बातचीत की है.


इजरायल-ईरान संघर्ष 

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने ईरान के सैन्य और परमाणु स्थलों पर हमले जारी रखे हैं, ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ईरान के खिलाफ अपने सैन्य अभियान में तय समय से आगे है. उन्होंने कहा कि इजरायल के पास ईरान की सभी परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाने की क्षमता है, जिसमें भारी किलेबंद फोर्डो साइट भी शामिल है.

ईरान ने भी इजराइल को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार की. इजराइली सेना ने गुरुवार को ईरान पर क्लस्टर हथियारों से लैस मिसाइल दागने का आरोप लगाया, जो दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष में ऐसे हथियारों के इस्तेमाल की पहली रिपोर्ट है.

इजरायल में मेडिकल बिल्डिंग पर हमला

इससे पहले ईरान ने दक्षिणी इज़रायल में एक मेडिकल बिल्डिंग पर हमला किया था, जिससे भारी नुकसान हुआ था. इज़रायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में 71 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से ज़्यादातर को हल्की चोटें आईं या फिर उन्हें घबराहट के दौरे पड़े, क्योंकि वे शरण लेने के लिए भाग रहे थे.

व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि यदि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की मंजूरी मिल जाए तो ईरान कुछ सप्ताह में परमाणु हथियार बना सकता है. इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो हफ़्तों में ईरान के खिलाफ़ सैन्य हमला करने के बारे में फ़ैसला लेंगे . यह घोषणा इसराइल-ईरान संघर्ष को लेकर वाशिंगटन और तेहरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच की गई है.