menu-icon
India Daily

बस-टैंकर की जोरदार टक्कर से खून से लथपथ हुआ काबुल, 21 लोगों की मौत और दर्जनों घायल

Afghanistan News: रविवार को अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक भयानक सड़क हादसा होने के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.

India Daily Live
  Afghanistan deadly bus collision with tanker

Afghanistan News: दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, रविवार को हुए इस हादसे में एक बस तेल टैंकर और मोटरसाइकिल से टकरा गई. जिस कारण 21 लोगों की मौत हो गई और 38 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 

प्रांतीय सूचना विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि रविवार सुबह एक टैंकर, एक मोटरसाइकिल और एक यात्री बस के बीच टक्कर के कारण 21 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए. यह हादसा हेलमंद प्रांत के ग्रिश्क जिले के हेरात-कंधार हाइवे पर हुआ. हेलमंद के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद कासिम रियाज ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि टक्कर के कारण वाहनों में आग लग गई.

सूचना विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में राजमार्ग पर बिखरी हुई जली हुई, मुड़ी हुई धातु और टैंकर का कुचला हुआ केबिन दिखाई दे रहा है. अधिकारियों के अनुसार, सफाई कर्मचारी मौके पर मलबा हटा रहे हैं. घायलों में से 11 को गंभीर चोटें आईं और 27 को मामूली चोटें आईं हैं. 

सूचना विभाग के अनुसार, हेलमंद यातायात प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि यात्री बस हेरात शहर से राजधानी काबुल जा रही थी, तभी वह पहली बार दो लोगों को ले जा रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे दोनों सवारों की मौत हो गई. इसके बाद बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दक्षिणी शहर कंधार से हेरात की ओर विपरीत दिशा में जा रहे एक तेल टैंकर से टकरा गई, जिससे आग लग गई. इस दुर्घटना में टैंकर पर सवार तीन लोगों और 16 बस यात्रियों की मौत हो गई. 

खराब सड़कों, हाइवे पर खतरनाक ड्राइविंग और विनियमन की कमी के कारण देश में घातक यातायात दुर्घटनाएँ बेहद आम हैं. इससे पहले तेल टैंकर से जुड़ी दुर्घटना साल 2022 में भी हुई थी जब सालांक दर्रे पर वाहन के पलटने से 31 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे.