तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितने राफेल गिरे? सवाल क्या पूछ लिया, बीजेपी ने इसे देश के सम्मान से जोड़ दिया. रेवंत रेड्डी के इस सवाल पर तेलंगाना और देश की राजनीति गरमा गई है. शुक्रवार को तेलंगाना की बीजेपी इकाई ने रेवंत रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले से दूर ही रहें और केवल मिस वर्ल्ड फोटो ऑप्स तक ही सीमित रहें. मालूम हो कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में इस वक्त मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता चल रही है.
पाकिस्तान का बब्बर
संबित पात्रा ने जयराम रमेश को दिया करारा जवाब, उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर से सबूत गैंग खुश नहीं है pic.twitter.com/HM5jIGrWkA
— NEWJ (@NEWJplus) May 30, 2025
आतंकवादियों से कर रहे हैं सांसदों की तलुना
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता अक्सर इस ऑपरेशन में भारत द्वारा खोए गए विमानों की संख्या के बारे में पूछते रहे हैं, वहीं उनके नेता जयराम रमेश सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के रूप में विदेश यात्रा करने वाले सांसदों की तुलना आतंकवादियों से करते रहे हैं.
ये भारत के गब्बर हैं
गौरतलब है कि गुरुवार को रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी 140 करोड़ भारतीयों को बताएं कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना ने कितने राफेल मार गिराए. पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने कभी पाकिस्तान के नष्ट हुए आतंकी ठिकानों और हवाई ठिकानों के बारे में नहीं पूछा. उन्होंने कहा कि ये नेता पाकिस्तान के बब्बर जैसे हैं और भारत के गब्बर हैं. शोले फिल्म का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनका भी वही हश्र होगा जो नायक जय और वीरू के हाथों डाकू गब्बर का हुआ था.