menu-icon
India Daily

'ये पाकिस्तान के बब्बर हैं', रेवंत रेड्डी ने राफेल पर पूछ लिया सवाल, बीजेपी के संबित पात्रा ने काटा बवाल

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता अक्सर इस ऑपरेशन में भारत द्वारा खोए गए विमानों की संख्या के बारे में पूछते रहे हैं, वहीं उनके नेता जयराम रमेश सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के रूप में विदेश यात्रा करने वाले सांसदों की तुलना आतंकवादियों से करते रहे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Why BJP Sambit Patra get angry on Revanth Reddy question about Rafale destruction in Operation Sindo

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितने राफेल गिरे? सवाल क्या पूछ लिया, बीजेपी ने इसे देश के सम्मान से जोड़ दिया. रेवंत रेड्डी के इस सवाल पर तेलंगाना और देश की राजनीति गरमा गई है. शुक्रवार को तेलंगाना की बीजेपी इकाई ने रेवंत रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले से दूर ही रहें और केवल मिस वर्ल्ड फोटो ऑप्स तक ही सीमित रहें. मालूम हो कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में इस वक्त मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता चल रही है.

पाकिस्तान का बब्बर

ऑपरेशन सिंदूर में राफेल विमानों के मारे जाने को लेकर सवाल पूछने पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें पाकिस्तान का बब्बर तक कह डाला. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी की चल रही जय हिंद यात्रा जय पाकिस्तान यात्रा जैसी लग रही है.

आतंकवादियों से कर रहे हैं सांसदों की तलुना
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता अक्सर इस ऑपरेशन में भारत द्वारा खोए गए विमानों की संख्या के बारे में पूछते रहे हैं, वहीं उनके नेता जयराम रमेश सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के रूप में विदेश यात्रा करने वाले सांसदों की तुलना आतंकवादियों से करते रहे हैं.

ये भारत के गब्बर हैं
गौरतलब है कि गुरुवार को रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी 140 करोड़ भारतीयों को बताएं कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना ने कितने राफेल मार गिराए. पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने कभी पाकिस्तान के नष्ट हुए आतंकी ठिकानों और हवाई ठिकानों के बारे में नहीं पूछा. उन्होंने कहा कि ये नेता पाकिस्तान के बब्बर जैसे हैं और भारत के गब्बर हैं. शोले फिल्म का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनका भी वही हश्र होगा जो नायक जय और वीरू के हाथों डाकू गब्बर का हुआ था.