menu-icon
India Daily

Kamal Haasan: कमल हसन को DMK करेगी समर्थन, जानें कैसे तमिल बनाम कन्नड़ जंग ने खोली राज्यसभा की राह?

एमएनएम के संस्थापक कमल हासन जल्द ही एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) द्वारा समर्थित राज्यसभा सांसद बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kamal Haasan
Courtesy: X

Kamal Haasan: तमिल सिनेमा के दिग्गज और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन जल्द ही एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) द्वारा समर्थित राज्यसभा सांसद बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. इस संबंध में कमल हासन आज चेन्नई में डीएमके मुख्यालय में मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन से मुलाकात करने वाले हैं. 

2024 के लोकसभा चुनाव में एमएनएम ने डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन का समर्थन किया था, जिसमें कांग्रेस भी शामिल थी. इस गठबंधन ने तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर शानदार जीत हासिल की. डीएमके सूत्रों ने बताया कि, "कमल हासन को उनके समर्थन के बदले में राज्यसभा सीट देने का वादा किया गया था.' यह मुलाकात उस वादे को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है. 

राज्यसभा सीटों का समीकरण

तमिलनाडु में इस महीने छह राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं, जिनके लिए 19 जून को चुनाव निर्धारित है. वर्तमान में डीएमके के पास इनमें से तीन सीटें हैं, जबकि एक सीट ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और दो सीटें क्षेत्रीय दलों पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के वाइको के पास है. सूत्रों ने पुष्टि की है कि डीएमके ने कमल हासन के लिए एक सीट सुरक्षित रखी है, जो उनके राजनीतिक करियर में एक नया अध्याय शुरू कर सकती है. 

MNM का उदय 

कमल हासन ने 2018 में मदुरै में मक्कल नीधि मैयम की स्थापना की थी. यह पार्टी पारदर्शिता, शासन सुधार और क्षेत्रीय सहयोग के सिद्धांतों पर आधारित है. MNM ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई. हालांकि, पार्टी को 3.7 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हुआ. इसके अलावा, डीएमके सरकार द्वारा लागू की गई महिलाओं के लिए 1,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता योजना एमएनएम के चुनावी वादों में शामिल थी. 

आगामी विधानसभा चुनाव और रणनीति

2026 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए कमल हासन का समर्थन महत्वपूर्ण है. 2021 के विधानसभा चुनाव में MNM ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में 202 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन कोई सीट नहीं जीती. फिर भी, पार्टी का वोट शेयर 2.62 और 1.89 प्रतिशत रहा.