menu-icon
India Daily

विधानसभा चुनावों के लिए क्या है बीजेपी की तैयारी, पीएम मोदी का चेहरा या फिर किसी नए प्रयोग की बारी

assembly elections 2023: 2024 का चुनावी रणभेरी बजने में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है. लेकिन बीजेपी ने NDA की बैठक करके चुनावी शंखनाद कर दिया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
विधानसभा चुनावों के लिए क्या है बीजेपी की तैयारी, पीएम मोदी का चेहरा या फिर किसी नए प्रयोग की बारी

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा का चुनावी रणभेरी बजने में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है. लेकिन बीजेपी ने NDA की बैठक करके चुनावी शंखनाद कर दिया है. लोकसभा चुनाव के पहले इस साल के अंत में चार राज्यों मे विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर बीजेपी हाईकमान ने अभी से अपने सभी कील कांटों को दुरुस्त करने की तैयारी मे जुटी हुई है.

गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की संभाली कमान

इस सिलसिले मे बीते दिनों देश के गृह मंत्री और चुनावी चाणक्य अमित शाह ने मध्य प्रदेश का दौरा करके जमीनी हकीकत का जायजा लेते हुए सभी नेताओं को जिम्मेजारी सौंपी थी. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया है. गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि आगामी 30 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एमपी के दौरे पर आ रहे हैं. जहां वो चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर क्या है BJP की तैयारी

वहीं अगर हम छत्तीसगढ़ की बात करें तो चुनावी प्रबंधन मे माहिर माने जाने वाले चुनावी रणनीतिकार ओम माथुर को चुनाव प्रभारी बनाया है. जिनके कंधों पर भूपेश बघेल को सत्ता से बेदखल करके छत्तीसगढ़ मे बीजेपी की सरकार बनाने की चुनौती होगी. छत्तीसगढ़ में सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने के लिए बीजेपी ने चुनावी रोडमैप बनाना शुरू कर दिया है. इसकी कमान खुद गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली है.  

अमित शाह ने 5 जुलाई और 6 जुलाई को छत्तीसगढ़ में प्रदेश संगठन की बैठक की थी. चर्चाओं की मानें तो पार्टी विधानसभा चुनाव में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही चुनावी मैदान में उतरेगी. पार्टी पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. दरअसल पार्टी अलाकमान ने छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी इकाई मे गुटबाज़ी को थामने के लिए किसी एक नेता की बजाए सामूहिक नेतृत्व पर दांव लगाना बेहतर समझा है.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर क्या है BJP की तैयारी

वहीं अगर हम तेलंगाना की बात करें तो बीजेपी यहां पर अपने लिए सियासी संभावनाएं तलाश रही है. हाल के दिनों मे बीजेपी ने बंदी संजय कुमार की जगह  केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही यूपी मे बीजेपी की करिश्माई जीत के नायक बनकर उभरे सुनील बंसल तेलंगना के प्रभारी वहां कमल खिलाने के लिए लगातार राज्य का दौरा करके कार्यकर्ताओं से बूथ लेवल तक फीडबैक ले रहे है.

तेलंगाना जीत की जमीन तैयार कर रहे है चुनावी रणनीतिकार सुनील बंसल

बीजेपी हाईकमान इस बात को बखूबी जानती है कि तेलंगाना मे सरकार बनाना मौजूदा वक्त मे सियासी तौर पर चुनौतापूर्ण रहने वाला है. उसके बाद भी बीजेपी केसीआर सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर जनता के बीच मुखर आवाज उठाती रहे है. मौजूदा सियासी हालात पर नजर डाले तो तेलंगाना मे केसीआर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी मजबूत लड़ाई लड़ रही है. पिछले दिनो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना का दौरा करके केसीआर सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल किया था. उसके बाद जो राजनीतिक परिस्थितियां उभर कर सामने आ रही है. उससे साफ तौर पर संकेत यह मिल रहा है तेलंगाना में त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई देखने को मिल सकती है.

BJP इस पॉलिटिकल प्लान के तहत पतह करेंगी राजस्थान का रण

अब हम बात राजस्थान की बात करेंगे. जहां इस साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने है. राजस्थान विधानसभा चुनाव बीजेपी आलाकमान के लिए सियासी नजरिये से बेहद अहम है. बीते दिनों राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव और राजस्थान के राजनीतिक हालात पर एक घंटे से ज्यादा वक्त तक चर्चा किया.

बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे के दौरान वसुंधरा राजे को मंच पर सम्मान पूर्वक जगह मिला. अमित शाह ने सभा में संबोधन के दौरान वसुंधरा राजे को काफी खास तवज्जो दी. कर्नाटक की हार के बाद बीजेपी हाईकमान ने क्षेत्रीय क्षत्रपों को खास तरजीह देनी शुरू कर दिया है. चाहें वो येदियुरप्पा हो या वसुंधरा राजे सिंधिया. राजस्थान विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के पहले राज्य मे लगातार दौरे हो रहे है. इस दौरे के जरिए पीएम मोदी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव का चुनावी माहौल को धार देने मे लगे हुए है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस से दूरी, इन पार्टियों के साथ गंठबंधन कर सकती है बसपा!