नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अकेले दम पर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसके लिए बसपा न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस के गठबंधन में शामिल होगी. मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही है.
बसपा प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद नज़दीक है. सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है, हालांकि इन मामलों में हमारी पार्टी भी पीछे नहीं है. एक तरफ सत्ता पक्ष एनडीए अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की दलीलें दे रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रही है और इसमें बीएसपी भी पीछे नहीं है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता में आने की सोच रख रही है साथ ही एनडीए फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है लेकिन इनकी कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी ही रही है. यही कारण है कि BSP ने इनसे दूरी बनाई है.
उन्होंने कहा कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में हम राज्य के क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ सकते हैं.
यह भी पढ़िए- बेंगलुरु को दहलाने की साजिश, सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 5 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद