Weather Update: इस समय पूरा उत्तर भारत शीतलहर और घने कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. शीतलहर की वजह से गलन बढ़ गई है. भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत कई उत्तर भारत राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे और ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ठंड और घने कोहरे की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई है, जिसका असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ रहा है. घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं तो कई हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Passengers face difficulty at Moradabad Railway Station as several trains run late due to coldwave & fog conditions. pic.twitter.com/cy02j3Jh8m
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2024
#WATCH | Delhi | Passengers await the movement of their scheduled flights as several flights get delayed and a few get cancelled due to fog in several parts of the country.
— ANI (@ANI) January 17, 2024
Visuals from Indira Gandhi International Airport. pic.twitter.com/srYSDAfqkh
अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा शीतलहर और ठंड का प्रकोप
मौसम विभाग की मानें तो ठंड और कोहरे का सितम अगले 5 दिनों तक यूं ही जारी रहेगा. फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. कुछ इलाकों में प्रचंड शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है.
#WATCH | People sit around the bonfire to keep themselves warm as the cold wave continues in Delhi
— ANI (@ANI) January 16, 2024
(Visuals from Paharganj, shot at 12:20 am) pic.twitter.com/ygjmoqfYJe
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. मंगलवार की सुबह हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतर उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.
कई जगह हो सकती है बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है. बुधवार से लेकर शनिवार तक राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है.