Black Hair Tips: खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान, स्ट्रेस और दूसरी दिक्कतों के चलते हमारी सेहत ही नहीं बाल भी प्रभावित होते हैं. बालों पर हवा-पानी का भी खासा असर पड़ता है. हवा और पानी सही ना हो तो बाल धीरे-धीरे चमक खो देते हैं और ना सिर्फ रूखे और बेजान नजर आते हैं बल्कि ये समय से पहले सफेद तक हो जाते हैं. कम उम्र में बूढ़ा नजर आने से पूरा लुक बर्बाद नजर आने लगता है. अब सवाल ये है कि क्या असमय सफेद हुए बालों को फिर से काला किया जा सकता है. तो चलिए ऐसे में हम आपको वो नुस्खे बताते हैं जिनको ट्राई करने में कोई बुराई नहीं है.
बाजार में बालों को काला बनाने के लिए कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. लेकिन असल समस्या इन्हें फिर से नेचुरली काला कैसे बनाया जाए ये है. बालों को नेचुरली काला बनाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं.
सबसे पहले करें ये काम
वैसे सबसे पहले ये जान लेना जरूरी है कि कही आपको बाल मेडिकल कंडीशन की वजह से सफेद तो नहीं हो रहे हैं. इसके लिए डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह लें क्योंकि ऐसा पोषक तत्वों की कमी के कारण भी हो सकता है.
करी पत्ता
बालों को फिर से काला बनाने के लिए आप करी पत्ता की मदद ले सकते हैं. आपको हफ्ते में एक बार करी पत्ता के पेस्ट, आंवला पाउडर और ब्राह्मी पाउडर के पेस्ट को बालों में लगाना है. एक घंटे बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें.
काली चाय
चाय से भी बालों की देखभाल में बेहद उपयोगी है. पानी में चाय को उबाल लेना है और फिर ठंडा होने पर इसे बालों में लगाएं. ऐसा हफ्ते में दो बार करें और फर्क देखें.
आंवले को ना करें नजरअंदाज
बालों को नेचुरली काला बनाने या प्रिमेच्योर ग्रे हेयर से बचाने के लिए आप आंवले की मदद ले सकते हैं. विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर आंवले को पीसकर बालों में लगाएं. इसके अलावा आप इसे खाकर भी बालों की केयर कर सकते हैं. वैसे आप आंवले के गर्म पानी को भी बालों में लगाकर इन्हें फिर से काला बना सकते हैं.
ऑयलिंग है जरूरी
आयुर्वेद में ऑयल मसाज को अभ्यंगा पुकारा जाता है जिससे दोगुने फायदे मिलते हैं. नारयिल या सरसों के तेल की मसाज हफ्ते में 2 बार करें. इस तरीके से बालों में कालापन आता है और इनकी ग्रोथ में भी सुधार आता है.