menu-icon
India Daily

'बिहार ने नकारा जंगल राज, अब बंगाल के महाजंगल राज से मुक्ति का समय', पीएम मोदी का ममता सरकार पर बड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार ने जंगल राज को नकार दिया है और अब बंगाल को भी महाजंगल राज से मुक्ति पाने का समय आ गया है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
pm modi india daily
Courtesy: social media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा सियासी संदेश देते हुए तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. नदिया जिले के ताहिरपुर में प्रस्तावित जनसभा को खराब मौसम के कारण वे कोलकाता से फोन पर संबोधित करने को मजबूर हुए.

अपने भाषण में पीएम मोदी ने विकास, सुशासन और सुरक्षा के मुद्दों को उठाते हुए टीएमसी पर भ्रष्टाचार, घुसपैठ और महिलाओं की असुरक्षा जैसे गंभीर आरोप लगाए. उनके बयान को बंगाल की राजनीति में अहम मोड़ के रूप में देखा जा रहा है.

मौसम बना बाधा, संदेश में नहीं आई कमी

घने कोहरे के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर ताहिरपुर में बने अस्थायी हेलीपैड पर नहीं उतर सका. इसके बाद उन्हें कोलकाता लौटना पड़ा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि वे कुछ और मुद्दे भी उठाना चाहते थे, लेकिन मौसम ने अनुमति नहीं दी. इसके बावजूद उन्होंने फोन के जरिए जनता को संबोधित कर स्पष्ट कर दिया कि पश्चिम बंगाल उनके लिए सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है.

नदिया की धरती और विकास का संकल्प

प्रधानमंत्री ने नदिया को श्री चैतन्य महाप्रभु की भूमि बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र सेवा और करुणा की भावना का प्रतीक है. उन्होंने मातुआ समुदाय का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार बंगाल के लोगों को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए काम करना उनके लिए सम्मान की बात है और केंद्र सरकार इसमें कोई कमी नहीं छोड़ रही.

केंद्र की योजनाओं का गिनाया लेखा-जोखा

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में 52 लाख घरों को मंजूरी दी गई है, जिससे हर परिवार को पक्की छत मिल सके. एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को जल जीवन मिशन का लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि 13 हजार से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं और 750 से ज्यादा जनऔषधि केंद्र सस्ती दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. उनका दावा था कि भाजपा सरकार बनते ही ये योजनाएं और तेज होंगी.

टीएमसी पर भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का आरोप

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सुशासन और विकास में विश्वास करती है, जबकि टीएमसी केवल कट्स और कमीशन की राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी हजारों करोड़ की योजनाएं टीएमसी के असहयोग के कारण रुकी हुई हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की नारी शक्ति की स्थिति बेहद चिंताजनक है और राज्य को बार-बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है.

घुसपैठ और जंगल राज का मुद्दा

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने साफ कर दिया है कि उसे जंगल राज नहीं चाहिए. अब बंगाल में चल रहे महाजंगल राज से मुक्ति का समय आ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी घुसपैठियों की रक्षा कर रही है, जो गरीबों को लूटते हैं और अराजकता फैलाते हैं. पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठ के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और मातुआ व नामशूद्र समुदायों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी.