menu-icon
India Daily

दिल्ली में होगा घना कोहरा, हरियाणा-पंजाब में रेड अलर्ट जारी

दिल्ली में ठंड से राहत नहीं मिलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में शीत लहर जारी रहेगी.

Gyanendra Sharma
cold wave in Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली में ठंड से राहत नहीं मिलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में शीत लहर जारी रहेगी. दिल्ली में बहुत घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पंजाब और हरियाणा में बुधवार को बहुत घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति के लिए रेड अलर्ट और गुरुवार को दोनों राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में कोहरे के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी एक सलाह में कहा गया है कि यह कुछ हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों को प्रभावित कर सकता है. 

मौसम विभाग ने यह भी कहा कि कोहरे के कारण यात्रा का समय कम होने के साथ-साथ वाहन चलाने में कठिनाई होगी. उत्तर भारत के कई राज्य शीतलहर की चपेट में है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. जिस वजह से कई उड़ानों में देरी भी हुई.

मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आयानगर और सफदरजंग में 25 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई, जबकि रिज और पालम में 50 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई है. घने कोहरे के कारण मंगलवार को दिल्ली जाने वाली कुल 30 ट्रेनें भी देरी से चलीं. बता दें कि आज सुबह घना कोहरा होने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगभग 30 उड़ानों में देरी हुई. 17 उड़ानों को रद्द कर दिया गया.