Weather Update: नवंबर का महीना खत्म होने को आया है. देश के कई राज्यों में सर्दी ने एंट्री मार दी है. उत्तर भारत में सुबह-सुबह हल्की ठंड लगने लगी है. आज दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में 2 डिग्री तक की कमी आने वाली है, जिसके बाद दिल्ली में ठंड थोड़ा अपना रंग दिखा सकती है. पहा़ड़ी राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक तमिलनाडू और केरल में बारिश होगी. 19-23 नवंबर तक तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की अत्यधिक संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश में 21 नवंबर को मौसम का यही मिजाज देखने को मिलने की उम्मीद है.
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 22-23 नवंबर को इन स्थितियों का सामना करने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने यह भी कहा कि 19, 22 और 23 नवंबर को तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि केरल और माहे में 22-23 नवंबर को इसी तरह की मौसम की स्थिति का अनुभव हो सकता है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में आज से तेज हवाए चल सकती हैं. वहीं पहाड़ों पर एक हल्के पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री भी हो सकती है, जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश देखी जा सकती है. इससे उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. स्काईमेट के मुताबिक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में अगले दो दिनों के बाद तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढ़ सकती है.